The YWN News

The YWN News

वर्दी को शर्मसार करता सकरी थाने का आरक्षक 10 पेटी अवैध,देशी शराब के साथ,दो आरोपी,गिरफ्तार,तीसरे फरार,आरोपी,आरक्षक नीलकमल, राजपूत,की तलाश,जारी आरक्षक,हुआ फरार,पुलिस,कर रही है तलाश,एक कार भी हुई जप्त,

Views: 745
Spread the love
Read Time:4 Minute, 3 Second

अवैध शराब के विरुद्ध बिलासपुर पुलिस का प्रहार।

अवैध शराब परिवहन करते 2 आरोपी सरकण्डा/मोपका पुलिस के गिरफ्त में।

आरोपियों के कब्जे से 10 पेटी देशी शराब (480 पाव) किमती 43200रू. एवं परिवहन में प्रयुक्त कार किया गया जप्त।

आरोपियों को गिरफ्तार कर किया गया न्यायालय पेश।

एक अन्य आरोपी है फरार, जिसकी शीघ्र ही की जायेगी गिरफ्तारी।

*नाम आरोपी -*
01. नवीन बोले उर्फ भज्जी पिता स्व. रामकिशोर बोले उम्र 34 वर्ष निवासी दयालबंद गुरुनानक स्कूल के सामने थाना सिटी कोतवाली।
02. बलराम यादव पिता स्व. जरहू यादव उम्र 51 वर्ष साकिन टिकरापारा इंशा चौक के पास थाना सिटी कोतवाली।
03. नीलकमल राजपूत (फरार)

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक  बिलासपुर रजनेश सिंह (मा.पु.से.) द्वारा जिले में नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु अधिक से अधिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिसके परिपालन में  अति०पुलिस अधीक्षक  शहर बिलासपुर उमेश कश्यप एवं सी.एस.पी. (सरकंडा) सिद्धार्थ बघेल द्वारा जिले में अवैध शराब/गांजा बिकी करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने अभियान चलाया गया है,

वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा दिए गए निर्देशो के पालन में थाना प्रभारी सरकंडा निरी. तोपसिंह नवरंग के मार्गदर्शन में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने टीम लगाकर पतासाजी की जा रही थी। दिनांक 28.07.2024 को सूचना मिला कि एक रेनॉल्ड कार में अत्यधिक मात्रा में शराब रखकर चिल्हाटी की ओर से परिवहन किया जा रहा है। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, जिनके द्वारा तत्काल कार्यवाही करने निर्देश प्राप्त हुआ,

जिस पर उप निरी. रामनरेश यादव पुसके. मोपका द्वारा अपने टीम के साथ चिल्हाटी मोड़ के पास नाकाबंदी कर मुखबीर के बताये अनुसार कार कमांक CG 28 P 6742 को रोककर कार में सवार व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना नाम नवीन बोले उर्फ भज्जी एवं बलराम यादव निवासी टिकरापारा बिलासपुर का रहने वाले बताये। जिनकी तलाशी पर कार अंदर 5 बोरी में भरा हुआ देशी प्लेन मदिरा शराब 480 नग किमती 43200 रु. का बरामद हुआ।

जिस संबंध में आरोपियों से पूछताछ करने पर नीलकमल सिंह राजपूत के द्वारा 45000 रु. देकर शराब मंगवाना बताये जिसे विधिवत् आबकारी एक्ट के प्रावधानों के तहत् कार्यवाही कर आरोपी नवीन बोले उर्फ भज्जी एवं बलराम यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। आरोपी नीलकमल सिंह राजपूत फरार है जिसे शीघ्र गिरफ्तार की जावेगी।

मोहम्मद रज्जब बिलासपुर 9755114786

 

छत्तीसगढ़ के सभी जिलों एवं ब्लॉकों में काम करने के लिए योग्य युवक-युवतियों की आवश्यकता है संपर्क करें – 7999930547

रज्जब खान ( संवाददाता बिलासपुर )

The YWN News पोर्टल Digital भारत का सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट्स पाने के लिए जुड़िए हमारे साथ.. 6262580560

You may have missed