Views: 254
Read Time:1 Minute, 20 Second
Bilaspur News : छत्तीसगढ योग आयोग के पुर्व सदस्य व वरिष्ठ पार्षद रविन्द्र सिंह जी ने आज 29 लाख की लागल मे सी सी रोङ रिपेयरिंग के कार्य को प्रारंभ कराया, वार्ड के सभी गलियो मे जहाॅ सङक खराब है.. उसको उखाङ कर रिपेयरिंग किया जायेगा, जिससे अब राहगीरो को कोई परेशानी नही होगी.
वही विद्या उपनगर मुख्य मार्ग गायंत्री मंदिर चौक से अमर जवान चौक तक एक करोङ का नाली निर्माण के बाद अब 95 लाख की सङक निर्माण हेतु निविदा जारी कराया जा चुका है, इससे शिघ्र ही मुख्य मार्ग की सङक को सुधारा जायेगा, अब ब्यपारी व वार्ड वासीयो को आवागमन मे काफी सुविधा मिलेगी..
वही महापौर निधि से 10 लाख की लागल से वार्ड के गार्डन का जीर्णोद्धार व रंग रोगन किया जायेगा, वार्ड मे लगातार विकास कार्य से वार्डवासी काफी प्रशंन्न है..
Average Rating
More Stories
केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू के निजी सचिव नितेश साहू की सीएसपी ने पकड़ी गिरेहबा हुई धक्का-मुक्की, पुलिस के रवैये पर बवाल..
रायपुर दक्षिण में जीत पर बोले मुख्यमंत्री, प्रचंड जीत राज्य सरकार के कार्यों पर जनता की मुहर, कांग्रेस को जितने मत नहीं मिले उससे ज्यादा मतों से भाजपा की विजय,
दक्षिण विधानसभा की जनता ने बताया विष्णु का सुशासन ही उनकी पहली पसंद – श्यामबिहारी जायसवाल, दक्षिण विधानसभा उपचुनाव प्रभारी श्री जायसवाल ने किया मंडल अध्यक्ष बूथ अध्यक्ष सहित सभी कार्यकर्ताओं ,पदाधिकारीगण का आभार