The YWN News

The YWN News

Bilaspur Chhattisgarh डिजिटल युग के बाद भी अच्छी पुस्तकों का वर्चस्व : अटल श्रीवास्तव

Views: 596
Spread the love
Read Time:4 Minute, 47 Second

केशव की रामायण पर केंद्रित “कथा सागर” का हुआ विमोचन…

डिजिटल युग के बाद भी अच्छी पुस्तकों का वर्चस्व-अटल श्रीवास्तव

बिलासपुर : नगर के वरिष्ठ पत्रकार, कथाकार,कवि केशव पंडित की नवीन कृति “कथा सागर” का हरेली लोकपर्व पर गरिमामय विमोचन समारोह सम्पन्न हुआ।इस पुस्तक में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जीवन पर आधारित तथा रामचरितमानस पर उधृत उन विशेष क्षणिक घटनाओं,क्षेपकों पर प्रकाश डाला गया है जिसे जानने के लिये जन साधारण सदैव जिज्ञासु रहता है।

कृति का विमोचन करते हुए कोटा विधानसभा क्षेत्र के यशस्वी विधायक अटल श्रीवास्तव ने कहा कि यद्यपि आजकल डिजिटल युग में ऐसा प्रतीत होता था कि पठनीय रचना सामग्री विलुप्त हो जायेगी।व्यक्ति चलचित्रों के माध्यम से देखने में विश्वास करने का प्रयास करता है किंतु वह समय के साथ विस्मृत हो जाता है।अच्छी कृतियों, पुस्तकों का सम्मान आज भी बरकरार ही नहीं बल्कि अधिक है। मैं लेखकों, रचनाकारों से आह्वान करता हूँ कि अच्छी रचनाओं का सृजन जारी रखें जो समाज को नई दिशा देने में सक्षम हों।

 

विशिष्ट अतिथि डॉ.कालीचरण यादव संपादक मड़ई ने कहा कि हमारे गांवों में रामचरितमानस का पठन सामूहिक रूप से,नवधा रामायण के माध्यम से श्रीराम के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाया जाता है।कथा सागर जैसी अच्छी कृतियों से समाज संयमित और मर्यादित रहेगा।

अध्यक्षता कर रहे डॉ.विनय कुमार पाठक जी छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के पूर्व अध्यक्ष तथा थावे विद्यापीठ गोपालगंज बिहार ने कहा कि भारतीय जीवन शैली में श्रीराम चरितमानस का अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान है।केशव शुक्ल जी ने रोचक कथाओं के माध्यम से जनसाधारण को पुनः जागृति की ओर अग्रसर किया है।

हम रामकथा से पूर्व से ही परिचित हैं कि ” रामजन्म के हेतु अनेका” के प्रसंगों को लेकर रोचक तथ्यों से अलंकृत किया है। साथ ही उन्होंने भाषा विज्ञान का पक्ष रखते हुए रामचरितमानस के पात्रों के नामकरण पर भी प्रकाश डाला तथा कृतिकार को अनवरत लिखते रहने की शुभाशंसा प्रदान की।

केशव शुक्ला ने कहा कि रामायण के अनछुए प्रसंगों को लिखने का मैंने प्रयास किया है। मैं समाज में मृत होते चरित्र और संवेदनाओं को जगाने का कार्य निरंतर करता रहूंगा।मुझे आप सभी की शुभकामनाओं की आवश्यकता है।

उनके बालसखा सेवानिवृत्त उपायुक्त अमृतलाल पाठक,वरिष्ठ कवि विजय कल्याणी तिवारी ने भी संबोधित किया।समस्त कार्यक्रम का गरिमामय संचालन वरिष्ठ कवि हरबंश शुक्ल ने किया।

अभ्यागतों का स्वागत प्रकाशक हितेश सिंह एवं ऋचा सिंह बिसेन के साथ उनके सहयोगियों ने किया।इस अवसर पर सर्वश्री अभय नारायण राय,प्रभात मिश्र,रामशंकर शुक्ल डॉ.अरुण यदु ,अशरफीलाल सोनी,डॉ.शोभा त्रिपाठी,डॉ.उषा किरण बाजपेयी, रेणु बाजपेयी, सोमप्रभा तिवारी ‘नूर’, सुलोचना साहू, शिवमंगल शुक्ला, ईशान्य शुक्ला, श्रीसूर्या पुष्पा फाउंडेशन के डॉयरेक्टर गौरव शुक्ला,संतोष यादव,शैल अग्रवाल,बुक क्लिनिक पब्लिकेशन के निदेशक हितेश सिंह बिसेन,साहित्यग्राम प्रकाशन की निदेशक श्रीमती ऋचा सिंह बिसेन आदि मौजूद थे।अंत में आभार प्रकाशक द्वारा व्यक्त किया गया।

मनमोहन पात्रे संपादक The YWN News

2017 से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत, दैनिक अखबार, सेटेलाइट न्यूज़ चैनल, राष्ट्रीय मासिक पत्रिका में कार्य करने का अनुभव B. Sc. Mathematics व पत्रकारिता में BJMC कि डिग्री। Journalist Manmohan Patre Chhattisgarh

You may have missed