The YWN News

The YWN News

अखंड तिरंगा यात्रा गांव से शुरू होकर दिल्ली लाल किला से होकर रायपुर में समापन, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ सहसम्मान के साथ मातृ शक्ति भी: श्रीमती रेणुका सिंह मोरपच्ची।

Views: 888
Spread the love
Read Time:2 Minute, 30 Second

बैकुंठपुर। जब से देश में श्री नरेंद्र मोदी जी के अगवाई में सरकार बनी है तब से 2014 से निरंतर गांव,गरीब और हर वर्ग का सम्मान बढ़ाने का कार्य मोदी सरकार के द्वारा किया जा रहा है।

इसी कड़ी में भारत के स्वतंत्रता दिवस पर विशेष अतिथि के रूप में दिल्ली के लाल किला मैदान में आयोजित समारोह में शामिल कर गांव के सरपंच ,जनपद पंचायत अध्यक्ष और जिला पंचायत अध्यक्षयो को दिल्ली आमंत्रित कर जिस प्रकार सम्मान किया गया है वह वास्तव में अविस्मरणीय है।
दिल्ली जाने से पूर्व गांव से लेकर अखंड तिरंगा यात्रा की शुरुआत की गई जो पहले गांव,फिर रायपुर राज्यधानी ,फिर देश की राजधानी में अखंड तिरंगा यात्रा लेकर गए। तदपश्चात रायपुर में सहसम्मान तिरंगा यात्रा का समापन किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष रेणुका सिंह मोरपच्ची ने बताया की यह यात्रा स्वतंत्रता दिवस पर एक गांव के मुखिया (सरपंच),जनपद पंचायत के मुखिया(अध्यक्ष) और जिला पंचायत के मुखिया (जिला पंचायत अध्यक्ष) के लिए बहुत गर्व और अविस्मरणीय पल है। जिसका पूरा और पूरा श्रेय किसी को जाता है तो वे देश के यस्यस्वी और अबतक के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी है। इस यात्रा में श्रीमती शांति भगत अध्यक्ष जिला पंचायत जशपुर, श्रीमती भूमिषूता चौहान जनपद पंचायत अध्यक्ष रायगढ़, श्रीमती सुमिता साहू सरपंच छोटूपरा, श्रीमती दुखिया बाई पटेल सरपंच विरुटोला, श्रीमती अंकित गोपेश साहू सरपंच ग्राम पंचायत पतोरा और साथ ही अधिकारियों में डा अशोक जायसवाल नोडल अधिकारी, अविनाश कुमार मेश्राम, सूश्री कुशुम बड़ा थे ।

देबाशीष गांगुली ( ब्यूरो प्रमुख सरगुजा संभाग )

The YWN News पोर्टल Digital भारत का सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट्स पाने के लिए जुड़िए हमारे साथ.. 6262580560

You may have missed