The YWN News

The YWN News

जिले के पहले युवा संसद सत्र का आयोजन जिला एमसीबी के दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में

Views: 1103
Spread the love
Read Time:3 Minute, 32 Second

मनेंद्रगढ़। छात्रों में राष्ट्र के प्रति एकता अखंडता व संप्रभुता को मजबूत बनाने के उद्देश्य से शिक्षा के मानक केंद्र दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में जिले के पहले युवा संसद सत्र का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ तत्पश्चात मुख्य अतिथि मनेंद्रगढ़ के एस० डी० एम० श्री लिंगराज सिदार , विद्यालय के अध्यक्ष एडवोकेट श्री रमेश चंद्र सिंह, पूर्व न्याय मूर्ति व विद्यालय के निदेशक श्री व्यंकटेश सिंह, निदेशिका श्रीमति पूनम सिंह एवं प्राचार्य डॉक्टर बसन्त कुमार तिवारी का छात्र- छात्राओं द्वारा पुष्प गुच्छों के माध्यम से स्वागत किया गया, तत्पश्चात मुख्य अतिथि एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए प्राचार्य डॉ बसंत कुमार तिवारी ने गणमान्य अतिथियों व युवा संसद को संबोधित किया और अपने व्याख्यान में कहा कि विद्यालय में आयोजित युवा छात्र संसद के आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों के मन में संसद के प्रति जागृत हुई जिज्ञासा के समाधान के साथ संसदीय कार्य प्रणाली को समझाना एवं छात्रों में छुपी अंतर्मुखी प्रतिभा को बाहर निकालना भी है इस आयोजन से छात्रों के जीवन में नेतृत्व विकास, राजनीतिक समझ, लोकतांत्रिक मूल्यों के विकास एवं नागरिक सक्रियता को बढ़ावा मिलेगा।

इसके पश्चात का युवा संसद में विपक्ष द्वारा कई प्रश्न सत्ता पक्ष के सामने रखे गए जिनका जवाब सत्ता पक्ष के मंत्रियों ने दिया तत्पश्चात शून्य काल का प्रारंभ हुआ शून्य काल में पक्ष और विपक्ष द्वारा पूरी जोरदार गरमा गरम बहस हुई, सभापति के रूप में विद्यालय की कक्षा दसवीं की छात्रा सुहानी अग्रवाल की निर्णायक भूमिका रही। मुख्य अतिथि द्वारा अपने भाषण में कहा गया कि इस प्रकार के आयोजन द्वारा छात्रों को विचार – विमर्श का मंच मंच प्राप्त हुआ जिसे छात्र-छात्राओं में आत्मविश्वास के साथ संचार कौशल एवं नैतिक जिम्मेदारी के भाव को प्रोत्साहन मिलता है जो समृद्ध राष्ट्र निर्माण के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम के समापन में विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती सारिका अरोड़ा ने विद्यालय परिवार के जागरूक अभिभावकों एवं मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया।

देबाशीष गांगुली ( ब्यूरो प्रमुख सरगुजा संभाग )

The YWN News पोर्टल Digital भारत का सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट्स पाने के लिए जुड़िए हमारे साथ.. 6262580560

You may have missed