खड़गवां। जिला एमसीबी छ ग के खडगांवा ब्लॉक के रतनपुर के जंगल में भालू ने फूलमती के ऊपर अचानक हमला कर के काट के घायल कर दिया। चीख पुकार सुनकर भालू के भागने के बाद महिला को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जिसकी सूचना जिला पंचायत अध्यक्ष रेणुका सिंह मोरपच्चि ने छत्तीसगढ़ शासन में स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल जी को तत्काल जानकारी दी गई,जिसमे स्वास्थ्य मंत्री ने निर्देश देते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष को हॉस्पिटल पहुंच कर घायल महिला फूलमती के देखने और उचित और सही इलाज के लिए निर्देश दिए।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने हॉस्पिटल पहुंच कर घायल महिला से मिली और जानकारी चाही की कैसे भालू ने अटैक किया। हॉस्पिटल प्रबंधन को उचित और सही इलाज के लिए डॉक्टरों को निर्देश दिए।
अपने कामों से जानी जाती है रेणुका
आपको बता दे के जबसे श्रीमती रेणुका सिंह मोरपच्ची ने जिला पंचायत अध्यक्ष की कमान संभाली है तब से हमेशा अपने कामों के लिए जानी जाती है। जहां भी किसी प्रकार की सूचना मिलता है चाहे ओ किसी दुर्घटना की बात हो या किसी आपात स्थिति की हो या किसी की मदद की बात हो या फिर अपने क्षेत्र में मूलभूत निर्माण कार्यों की बात हो। रेणुका सिंह के द्वारा हमेशा तत्परता के साथ काम करती है।
Average Rating
More Stories
सुनील तिवारी मौत के मामले में जिला प्रशासन को विभाग के अभिमत का इंतजार लम्बा, जिला प्रशासन ने सीएमएचओ कार्यालय से मामले में मांगा है अभिमत
दिल लगा सास से तो बेटी क्या चीज है। :
खड़गवां और चिरमिरी में जेडीएस सामान्य सभा की बैठक संपन्न, खर्च पर हुई आपत्ति तो मंत्री ने जांच के दिए निर्देश, तीन साल से निःशुल्क सेवा दे रहे कर्मचारियों की जेडीएस से नियुक्ति प्रस्ताव पास, तीन हजार होगा भुगतान