जीपीएम 19 अगस्त 2024। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में शव के अंतिम संस्कार को लेकर एक गांव में जमकर विवाद हो गया। शमशान जाने वाले मार्ग में निजी भूमि पर दीवार खड़ी करने को लेकर दो गुटों में विवाद होने के बाद मारपीट हो गया। बताया जा रहा है कि इस विवाद के कारण करीब 4 घंटे तक शव को सड़क पर ही रखा गया। नाराज ग्रामीणों ने रास्त में बने दीवार तोड़कर शव को शमशान लेकर पहुंचे। तब जाकर ये पूरा मामला शांत हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची औरबीच बचाव कर विवाद को नियंत्रित किया गया।
जानकारी के मुताबिक ये पूरा घटनाक्रम पेंड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम अंडी का है। बताया जा रहा है कि गांव के शमशान भूमि जाने के मार्ग पर पड़ने वाले निजी भूमि के मालिक ने अपनी जमीन पर दीवार खड़ी कर दी थी। इसी बीच रविवार की रात गांव में ही रहने वाले दीपक गुप्ता की मौत हो गई थी। इसके बाद आज सुबह मृतक के परिजन शव यात्रा लेकर शमशान जाने के लिए निकले। इसी दौरान रास्ते में पढ़ने वाली निजी भूमि के मालिक ने अपनी जमीन से शव जाने से रोक दिया। शव यात्रा रोके जाने के बाद दोनों परिवारों के बीच विवाद हो गया। शव यात्रा रुकने की खबर जैसे ही मृतक परिवार की महिलाओं को लगी, तो सभी मौके पर आ गए।
शव को शमशान ले जाने को लेकर दोनों पक्षों में जमकर विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्ष की महिलाओं के बीच मारपीट हो गई। इस विवाद में शव लगभग चार घंटे तक मौके पर ही पड़ा रहा। तनाव ग्रस्त माहौल में पुलिस को भी सूचना दी गई। पुलिस अधिकारियों ने भी जमीन के मालिक को समझाने की कोशिश की गयी, लेकिन वो अपनी पुश्तैनी भूमि होने का हवाला देकर शमशान के लिए रास्ता नही देने की बात पर अड़ा रहा। इसी बीच पीड़ित परिवार ने शव यात्रा के रास्ते में आने वाली दीवार का बड़ा हिस्सा ढहा दिया और शव को लेकर शमशान पहुंच गए।
मामला विवादास्पद होने पर पुलिस ने भी एहतियातन भूमि स्वामी को हिरासत में ले लिया गया, ताकि मामले को शांत किया जा सके। इस पूरे घटनाक्रम पर गांव के सरपंच ने बताया कि उनके द्वारा भूस्वामी को गांव की दूसरी जमीन देने को तैयार हैं। बावजूद इसके शमशान के रास्ते वाली निजी भूमि को उक्त परिवार छोड़ने को बिल्कुल भी तैयार नहीं है। यही विवाद की जड़ है, जिसके कारण सोमवार को शव यात्रा के दौरान दोनों पक्षों के बीच विवाद के बाद मारपीट की स्थिति निर्मित हो गयी। फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाईश देकर मामला शांत करा दिया है।
मोहम्मद रज्जब बिलासपुर 9755114786
Average Rating
More Stories
Chhattisgarh : ग्राम सचिव संघ के शासकीय करण की मांग का छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने किया समर्थन..
CG News : बाइक चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली करना पड़ा भारी, थाना प्रभारी और प्रधान आरक्षक निलंबित
नगरपालिक निगम चिरमिरी के वार्ड क्रमांक 34 के पार्षद राहुल भाई पटेल ने कलेक्टर महोदय, जिला एमसीबी को पत्र लिखकर भीषण गर्मी में नगरपालिक निगम और पीएचई के संयुक्त प्रयास से नगरपालिक निगम द्वारा करवाए गए लगभग 4.50 करोड़ के पाइप लाइन के कार्य में पानी सप्लाई की मांग की है