भिलाई। ओला स्कूटी की सर्विंसिंग से परेशान एक युवक ने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटी की बारात निकाल दी। गाजे बाजे के साथ ना सिर्फ स्कूटी को वो शो रूम तक ले गया, बल्कि
अनूठे अंदाज में गाने भी गयाये। युवक ने ठेले पर स्कूटी के साथ स्पीकर रखा और खुद माइक पर तंज कसते हुए कहते रहा कि, सुबह-शाम खा लेना केला…लेकिन भूलकर भी ना लेना ओला।युवक ने शो-रूम के बाहर खड़े होकर फिल्मी गाने में भी सर्विस पर तंज कसा और गाते हुए कहा कि, मुझको सजा दी ओला ने ऐसा क्या गुनाह किया। उसके इस तरह के तंज को देखने लोगों की भीड़ जुट गई और लोग मोबाइल में वीडियो बनाने लगे।
जानकारी के मुताबिक सागर सिंह नाम के युवक ने एक साल पहले डेढ़ लाख रुपए की लागत से ओला इलेक्ट्रिक स्कूटी खरीदी थी। इस्टालमेंट में उसे ये स्कूटी एक लाख 85 हजार रुपए की पड़ी। स्कूटी लेने के कुछ महीने तक तो सब ठीक रहा, लेकिन तीन चार महीने बाद स्कूटी खराब होने लगी। जब भी स्कूटी को सर्विस सेंटर लेकर जाते थे तो उसे घूमाया जाता था। वहां छोटे से पार्ट की खराबी को ठीक करने में 15-20 दिन का समय लिया जाता था। हर बार पार्ट्स ना होने की बात कहकर उन्हें लौटा दिया जाता था।
तीन चार दिन पहले उनकी स्कूटी के अचानक चारों इंडीकेटर जलने लगे और स्कूटी रामनगर के पास अचानक चलते चलते बंद हो गई। काफी मशक्कत के बाद भी जब स्कूटी स्टार्ट नहीं हुई तो उसे धक्का मारकर घर तक लाना पड़ा।परेशान सागर ने सबक सिखाने के लिए खराब स्कूटी को ठेले पर रखा और माइक से कई तरह के तंज कसे। जब वीडियो सोशल मीडिया में वायरल किया तो एजेंसी से फोन आया। उसकी स्कूटी को बनाकर दिया गया, लेकिन रविवार शाम से वो फिर से खराब हो रही है। सागर का कहना है कि यह कंपनी पूरी तरह से खराब है।
मोहम्मद रज्जब बिलासपुर 9755114786
Average Rating
More Stories
केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू के निजी सचिव नितेश साहू की सीएसपी ने पकड़ी गिरेहबा हुई धक्का-मुक्की, पुलिस के रवैये पर बवाल..
रायपुर दक्षिण में जीत पर बोले मुख्यमंत्री, प्रचंड जीत राज्य सरकार के कार्यों पर जनता की मुहर, कांग्रेस को जितने मत नहीं मिले उससे ज्यादा मतों से भाजपा की विजय,
दक्षिण विधानसभा की जनता ने बताया विष्णु का सुशासन ही उनकी पहली पसंद – श्यामबिहारी जायसवाल, दक्षिण विधानसभा उपचुनाव प्रभारी श्री जायसवाल ने किया मंडल अध्यक्ष बूथ अध्यक्ष सहित सभी कार्यकर्ताओं ,पदाधिकारीगण का आभार