The YWN News

The YWN News

बिलासपुर अपोलो हॉस्पिटल में मरीज की जान से खेलवाड़ पेसमेकर,की पट्टी खुलवाने,गई महिला,की अपोलो हॉस्पिटल,में गलत,दावा देने से हुई मौत, मरीज को वेंटीलेटर,में रख कर करते है भारी भरकम वसूली ऑडियो रिकॉर्डिंग,हुई वायरल

Oplus_131072

Views: 1222
Spread the love
Read Time:2 Minute, 6 Second

अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर यह मरीज के मौत का अड्डा बन चुका है 30 अगस्त 2024 को मेरी नानी मां को मौत के घाट उतार दिया गया जो 22 जुलाई 2024 को अपने पेसमेकर की पट्टी खुलवाने के लिए गई थी, अस्पताल में डॉक्टर ने मिलकर एसईसीएल का बिल बनाने के लिए पहले मरीज को गलत दवाई देकर उसकी हालत को गंभीर कर दिया और फिर हमें 10 दिन की मौहलत मांगते हुए कहा कि हम सब कुछ ठीक कर देंगे 10 10 दिन का शेड्यूल बता कर उन्हें 40 दिन तक एडमिट किया रखा और इसी पश्चात 26 अगस्त नानी की मृत्यु हो गई थी लेकिन फिर भी डॉक्टरों ने हमसे यह बात छुपा कर हमें यह कहा कि अभी वेंटिलेटर लगाना पड़ेगा अभी मेरीज की सांसे चल रही है अतः वह जीवित है और ऐसा करते-करते चार दिनों बाद जब पूरे पैसे मिलने के पश्चात हमें बॉडी को घर ले जाने के लिए कहा गया इस पूरे समय में हमने उन्हें 14.50 लख रुपए का भुगतान किया मैं आप सभी लोगों से हाथ जोड़कर विनती करती हूं कि इस मौत के अड्डे वाले अस्पताल में कभी भी ना जाए तथा अतः अपने आसपास होने वाले ऐसे सभी दर्दनाक घटनाओं से बचे और लोगों को बचाएं और इन डॉक्टर को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए तथा इनका लाइसेंस बंद करवा देना चाहिए गब्बर इस बैक मूवी में सही बताया गया है कि कैसे मरे हुए मरीज को वेंटिलेटर में रख पेज ऑन की मोटी कमाई करते हैं।

Oplus_131072
Oplus_131072

मोहम्मद रज्जब बिलासपुर 9755114786

रज्जब खान ( संवाददाता बिलासपुर )

The YWN News पोर्टल Digital भारत का सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट्स पाने के लिए जुड़िए हमारे साथ.. 6262580560

You may have missed