बिलासपुर 11/9/ 2024। छत्तीसगढ़ में पुलिस अब उन गौ वंश के मालिकों पर क़ानूनी कार्यवाही करने जा रही है जो सड़क पर गौ वंश और मवेशियों को लावारिस छोड़ देते है। पुलिस ऐसे गौ वंश और मवेशियों के मालिकों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उन्हें जेल भेजेगी। बिलासपुर में पुलिस ने ऐसी ही कार्यवाही की शुरुआत की है। बीते 16 जुलाई को बिलासपुर के धूमा सिलपहरी मार्ग पर हुई दुर्घटना में मारे गए 9 गौ वंश के मालिकों की तलाश में जुटी पुलिस ने अब पशु मालिकों का पता बताने वालों को पाँच हज़ार रुपये नगद ईनाम देने का एलान किया है। जो गौ वंश मारे गए उन्हे लेकर किसी भी व्यक्ति ने स्वामित्व का दावा नहीं किया है। वहीं जिस वाहन से हादसा हुआ था उसके ड्रायवर को गिरफ़्तार कर वाहन को जप्त कर लिया गया है।
इसलिए बने आरोपी
गाय मवेशियों को सड़क पर लावारिस छोड़ने की वजह से लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं। कभी गौ वंश की मौत होती है तो कई बार इन मवेशियों की वजह से लोग गंभीर घायल होते हैं तो कई बार मौत भी हो जाती है। बिलासपुर के धूमा- सिलपहरी रोड पर हुए हादसे की वजह भी गौ वंश को सड़क पर लावारिस छोड़ना ही है। नियमों के अनुरूप यह पशुओं के साथ क्रूरता का मसला है। पुलिस ने यह पाया है कि, गौ वंश मालिकों ने ना केवल गौ वंश को सड़क पर लावारिस छोड़ा बल्कि उन्हें खोजने का प्रयास भी नहीं किया है। बिलासपुर पुलिस इसलिए ही अब इन अज्ञात गौ वंश मालिकों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए इनकी तलाश कर रही है।
बोले एसपी रजनेश सिंह
सड़कों पर गौ वंश को लावारिस छोड़ने की वजह से गौ वंश स्वामियो पर कार्यवाही करने जा रही बिलासपुर पुलिस ने मोबाइल नंबर जारी कर आग्रह किया है कि, गौवंश मालिकों के बारे में जानकारी दें। बिलासपुर एसपी रजनेश सिंह ने द हिट डॉट इन से कहा – “सड़क पर गौवंश को लावारिस छोड़ना क्रूरता है। गौ वंश दुर्घटना का शिकार हुए, उनकी मृत्यु हुई तो कोई दावा भी नहीं कर रहा है। ऐसे गौवंश मालिक जो सड़क पर मवेशियों को गौ वंश को लावारिस छोड़ते हैं वे आरोपी हैं। हम सख्त कार्यवाही करेंगे।”
मोहम्मद रज्जब बिलासपुर 9755114786
Average Rating
More Stories
CG News : बाइक चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली करना पड़ा भारी, थाना प्रभारी और प्रधान आरक्षक निलंबित
नगरपालिक निगम चिरमिरी के वार्ड क्रमांक 34 के पार्षद राहुल भाई पटेल ने कलेक्टर महोदय, जिला एमसीबी को पत्र लिखकर भीषण गर्मी में नगरपालिक निगम और पीएचई के संयुक्त प्रयास से नगरपालिक निगम द्वारा करवाए गए लगभग 4.50 करोड़ के पाइप लाइन के कार्य में पानी सप्लाई की मांग की है
कही गाय भी विलुप्तता की श्रेणी में ना हो जाय शामिल, हर घर में हो एक देशी गाय – विधायक… श्री हरि गौशाला धनपुर में 300 उत्पाद तैयार करने विचार विमर्श संगोष्ठी का आयोजन संपन्न, जैविक खेती, गौमूत्र और गोबर से उत्पाद तथा किसानों को मिले प्रशिक्षण, गौशाला का मूल उद्देश्य