बिलासपुर 11/9/ 2024। छत्तीसगढ़ में पुलिस अब उन गौ वंश के मालिकों पर क़ानूनी कार्यवाही करने जा रही है जो सड़क पर गौ वंश और मवेशियों को लावारिस छोड़ देते है। पुलिस ऐसे गौ वंश और मवेशियों के मालिकों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उन्हें जेल भेजेगी। बिलासपुर में पुलिस ने ऐसी ही कार्यवाही की शुरुआत की है। बीते 16 जुलाई को बिलासपुर के धूमा सिलपहरी मार्ग पर हुई दुर्घटना में मारे गए 9 गौ वंश के मालिकों की तलाश में जुटी पुलिस ने अब पशु मालिकों का पता बताने वालों को पाँच हज़ार रुपये नगद ईनाम देने का एलान किया है। जो गौ वंश मारे गए उन्हे लेकर किसी भी व्यक्ति ने स्वामित्व का दावा नहीं किया है। वहीं जिस वाहन से हादसा हुआ था उसके ड्रायवर को गिरफ़्तार कर वाहन को जप्त कर लिया गया है।
इसलिए बने आरोपी
गाय मवेशियों को सड़क पर लावारिस छोड़ने की वजह से लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं। कभी गौ वंश की मौत होती है तो कई बार इन मवेशियों की वजह से लोग गंभीर घायल होते हैं तो कई बार मौत भी हो जाती है। बिलासपुर के धूमा- सिलपहरी रोड पर हुए हादसे की वजह भी गौ वंश को सड़क पर लावारिस छोड़ना ही है। नियमों के अनुरूप यह पशुओं के साथ क्रूरता का मसला है। पुलिस ने यह पाया है कि, गौ वंश मालिकों ने ना केवल गौ वंश को सड़क पर लावारिस छोड़ा बल्कि उन्हें खोजने का प्रयास भी नहीं किया है। बिलासपुर पुलिस इसलिए ही अब इन अज्ञात गौ वंश मालिकों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए इनकी तलाश कर रही है।
बोले एसपी रजनेश सिंह
सड़कों पर गौ वंश को लावारिस छोड़ने की वजह से गौ वंश स्वामियो पर कार्यवाही करने जा रही बिलासपुर पुलिस ने मोबाइल नंबर जारी कर आग्रह किया है कि, गौवंश मालिकों के बारे में जानकारी दें। बिलासपुर एसपी रजनेश सिंह ने द हिट डॉट इन से कहा – “सड़क पर गौवंश को लावारिस छोड़ना क्रूरता है। गौ वंश दुर्घटना का शिकार हुए, उनकी मृत्यु हुई तो कोई दावा भी नहीं कर रहा है। ऐसे गौवंश मालिक जो सड़क पर मवेशियों को गौ वंश को लावारिस छोड़ते हैं वे आरोपी हैं। हम सख्त कार्यवाही करेंगे।”
मोहम्मद रज्जब बिलासपुर 9755114786
Average Rating
More Stories
केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू के निजी सचिव नितेश साहू की सीएसपी ने पकड़ी गिरेहबा हुई धक्का-मुक्की, पुलिस के रवैये पर बवाल..
रायपुर दक्षिण में जीत पर बोले मुख्यमंत्री, प्रचंड जीत राज्य सरकार के कार्यों पर जनता की मुहर, कांग्रेस को जितने मत नहीं मिले उससे ज्यादा मतों से भाजपा की विजय,
दक्षिण विधानसभा की जनता ने बताया विष्णु का सुशासन ही उनकी पहली पसंद – श्यामबिहारी जायसवाल, दक्षिण विधानसभा उपचुनाव प्रभारी श्री जायसवाल ने किया मंडल अध्यक्ष बूथ अध्यक्ष सहित सभी कार्यकर्ताओं ,पदाधिकारीगण का आभार