The YWN News

The YWN News

पत्रकारों से चर्चा करते हुए नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरण दास महंत का बड़ा ब्यान मोदी जी को आतंकी हमले का बदला लेना चाहिए*

Views: 174
Spread the love
Read Time:2 Minute, 34 Second

पहलगाम में आतंकी हमले को लेकर डॉक्टर चरण दास मंहत ने कहा सभी दल इस घटना को लेकर चिंतित हैं सभी दल एक हैं मोदी जी को आतंकी हमले का बदला लेना चाहिए और मुख्य मंत्री विष्णु देव साय को दिवंगत स्वर्गीय दिनेश मिरानियां जी के परिवार को 50 लाख रुपए एवं 5 हजार स्क्वायर फीट जमीन रायपुर में दिए जाने की मांग करता हूं सक्ती विधायक, व, नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने पहलगांम आतकीं हमले को लेकर दिया बड़ा ब्यान कहा घटना की हम सभी निंदा करते हैं मोदी जी को घटना का बदला लेना चाहिए उन्होने दिवंगत स्वर्गीय दिनेश मिरानिया जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते शोकाकुल परिवारजनों के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से 50 लाख रुपए एवं 5 हजार ,स्क्वायर फीट जमीन रायपुर में देने की मांग की, उन्होंने कहा

 

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के द्वारा पहलगाम आतंकी हमले मे 6 दिवंगत परिवार को 50 लाख रुपए एवं परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की बात कही है परंतु अब तक छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा किसी प्रकार की घोषणा नहीं की गई है, मैं मुख्यमंत्री विष्णु देव सायं से चाहूंगा शीघ्र ही मिरानिया परिवार को 50 लाख एवं रायपुर में 5 हजार स्क्वायर फीट जमीन उन्हें दे ताकि हम उनका सम्मान कर सकें आतंकी

हमले ब्यान पर कहा आज पूरा देश इस घटना को लेकर चिंतित है और किसी भी पार्टी में कोई मतभेद नहीं है सभी मिलकर घटना का निंदा करते हैं और इस घटना का प्रधान मंत्री मोदी जी को बदला लेना चाहिए आज देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी हैं, और उनकी जवाबदारी बनती है कि भारत के लोगों को किस प्रकार से सुरक्षा देंगे अब समय आ गया है आतंकियों को मुंह तोड़ जवाब देने का

महेंद्र प्रताप कर्ष ( जिला ब्यूरो प्रमुख : जांजगीर-चांपा )

साधना न्यूज़ , दैनिक भास्कार, snn24 न्यूज़, दैनिक दबंग केशरी जैसे प्रतिष्ठित न्यूज़ चैनलों में काम करने का अनुभव.. पता : S/O: बद्री प्रसाद कर्ष, १७२(२), स्कूल पारा, लखाली, इलातूरी, लखाली, जांजगीर-चांपा, छत्तीसगढ़ 495660

You may have missed