Views: 1039 डॉ सी वी रमन विश्वविद्यालय के कुलसचिव बनने पर आदरणीय अरविंद तिवारी सर को एन एस यू आई के पदाधिकारियों द्वारा बधाई शुभकामनाएं दिया गया । 
एवं cvru के पूर्व nsui अध्यक्ष एवं वर्तमान nsui प्रदेश सचिव विशेष गुप्ता ने कहा कि निश्चित तौर पर तिवारी सर के नेतृत्व में सी वी रमन विश्वविद्यालय का नाम पूरे भारत देश एवं दुनिया मे रोशन होगा और बड़े तौर पर विश्वविद्यालय का परचम लहराएगा ।
इन्ही शुभकामनाएं मे शामिल nsui प्रदेश सचिव विशेष गुप्ता, nsui कोटा विधानसभा अध्यक्ष प्रशांत अग्रहरि, nsui तखतपुर विधानसभा अध्यक्ष सत्यम ताम्रकार एवं समस्त छात्र नेता और विद्यार्थी मौजूद रहे।
Read Time:1 Minute, 4 Second

एवं cvru के पूर्व nsui अध्यक्ष एवं वर्तमान nsui प्रदेश सचिव विशेष गुप्ता ने कहा कि निश्चित तौर पर तिवारी सर के नेतृत्व में सी वी रमन विश्वविद्यालय का नाम पूरे भारत देश एवं दुनिया मे रोशन होगा और बड़े तौर पर विश्वविद्यालय का परचम लहराएगा ।
इन्ही शुभकामनाएं मे शामिल nsui प्रदेश सचिव विशेष गुप्ता, nsui कोटा विधानसभा अध्यक्ष प्रशांत अग्रहरि, nsui तखतपुर विधानसभा अध्यक्ष सत्यम ताम्रकार एवं समस्त छात्र नेता और विद्यार्थी मौजूद रहे।
मोहम्मद रज्जब बिलासपुर 9755114786
Average Rating
More Stories
CG News : बाइक चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली करना पड़ा भारी, थाना प्रभारी और प्रधान आरक्षक निलंबित
नगरपालिक निगम चिरमिरी के वार्ड क्रमांक 34 के पार्षद राहुल भाई पटेल ने कलेक्टर महोदय, जिला एमसीबी को पत्र लिखकर भीषण गर्मी में नगरपालिक निगम और पीएचई के संयुक्त प्रयास से नगरपालिक निगम द्वारा करवाए गए लगभग 4.50 करोड़ के पाइप लाइन के कार्य में पानी सप्लाई की मांग की है
कही गाय भी विलुप्तता की श्रेणी में ना हो जाय शामिल, हर घर में हो एक देशी गाय – विधायक… श्री हरि गौशाला धनपुर में 300 उत्पाद तैयार करने विचार विमर्श संगोष्ठी का आयोजन संपन्न, जैविक खेती, गौमूत्र और गोबर से उत्पाद तथा किसानों को मिले प्रशिक्षण, गौशाला का मूल उद्देश्य