वही मानो ऐसा प्रतीत हो रहा है कि अपराधियों के मन से पुलिस का भय खत्म हो चुका है जिले में खुलेआम आपराधिक घटनाएं हो रही हैं तो वहीं गृह मंत्री के आदेशों का खुलेआम धजिया उड़ाया जा रहा है।
गृहमंत्री का आदेश भी बेअसर खुलेआम जुआ-सट्टा…
गृहमंत्री विजय शर्मा पिछले दिनों बिलासपुर आए थे। पुलिस के आला अधिकारियों की बैठक लेकर दो टूक कहा था कि जिस थाना क्षेत्र में जुआ- सट्टा या नशाखोरी की घटना सामने आएगी, वहां की पुलिस जिम्मेदार होगी।

सकरी थाना क्षेत्र में चल रहा जुआ का अवैध कारोबार..
अब देखना होगा कि बिलासपुर जिले के सकरी क्षेत्र में जिस तरह से जुआ का कारोबार फल-फूल रहा है, किस पर गाज गिरती है। अब देखना है कि पुलिस के आला अधिकारी यहां कार्रवाई करते हैं या यू हीं पुलिस को चिढ़ाते हुए अवैध कारोबार करने वाले जुआ खिलाकर कई हंसते-खेलते परिवारों को तबाह कर देंगे हमारे सूत्र बतलाते हैं कि बड़ी संख्या में रामा लाइफ सिटी और आसमा कलोनी के रहीस जादे सकरी क्षेत्र में चल रहे जुआ फड़ में हिस्सा लेते हैं वहीं बिलासपुर शहर से भी कई सुखदार लोग फड़ में रौनक का काम कर रहे हैं.
Average Rating
More Stories
सुनील तिवारी मौत के मामले में जिला प्रशासन को विभाग के अभिमत का इंतजार लम्बा, जिला प्रशासन ने सीएमएचओ कार्यालय से मामले में मांगा है अभिमत
दिल लगा सास से तो बेटी क्या चीज है। :
खड़गवां और चिरमिरी में जेडीएस सामान्य सभा की बैठक संपन्न, खर्च पर हुई आपत्ति तो मंत्री ने जांच के दिए निर्देश, तीन साल से निःशुल्क सेवा दे रहे कर्मचारियों की जेडीएस से नियुक्ति प्रस्ताव पास, तीन हजार होगा भुगतान