Views: 866
Read Time:58 Second
करगीरोड कोटा= गायत्री मंदिर से लेकर रेलवे स्टेशन चौक तक की सड़क की हालत इन दिनों इतनी जर्जर हो चुकी है की आमजनों का पैदल चलना भी दुभर हो गया है वही उक्त सड़क मार्ग पर छोटे बड़े अन गिनत गड्ढे हो गए है जिस पर छुटपुट बारिश में भी मार्ग तालाब जैसा नजर आने लगते है इसके बावजूद भी संबंधित विभाग द्वारा मरम्मत के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर पल्ला झाड़ लिया जाता है जब की उक्त सड़क गायत्री मंदिर से रेलवे स्टेशन तक नव निर्माण हेतु आज तक अधूरी पड़ी हुई है जनहित में इस पर ध्यान देने की अती अवस्यकता समझी जा रही है
मोहम्मद रज्जब बिलासपुर कोटा 9755114786
Average Rating
More Stories
CG News : बाइक चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली करना पड़ा भारी, थाना प्रभारी और प्रधान आरक्षक निलंबित
नगरपालिक निगम चिरमिरी के वार्ड क्रमांक 34 के पार्षद राहुल भाई पटेल ने कलेक्टर महोदय, जिला एमसीबी को पत्र लिखकर भीषण गर्मी में नगरपालिक निगम और पीएचई के संयुक्त प्रयास से नगरपालिक निगम द्वारा करवाए गए लगभग 4.50 करोड़ के पाइप लाइन के कार्य में पानी सप्लाई की मांग की है
कही गाय भी विलुप्तता की श्रेणी में ना हो जाय शामिल, हर घर में हो एक देशी गाय – विधायक… श्री हरि गौशाला धनपुर में 300 उत्पाद तैयार करने विचार विमर्श संगोष्ठी का आयोजन संपन्न, जैविक खेती, गौमूत्र और गोबर से उत्पाद तथा किसानों को मिले प्रशिक्षण, गौशाला का मूल उद्देश्य