The YWN News

The YWN News

सांस्कृतिक कार्यक्रम सामाजिक सौहार्द और प्रेम को बढ़ाते हैं- त्रिलोक चंद्र श्रीवास

Views: 51
Spread the love
Read Time:2 Minute, 57 Second

सांस्कृतिक कार्यक्रम सामाजिक सौहार्द और प्रेम को बढ़ाते हैं- त्रिलोक चंद्र श्रीवास (कोनी में गणेश उत्सव समापन पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन)

बिलासपुर छत्तीसगढ़ : सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन प्रतिभाओं को एक मंच तो प्रदान करता ही है, साथ ही साथ सामाजिक सौहार्द और आपसी प्रेम समन्वय को बढ़ाता है, आपसी मतभेद को समाप्त कर स्थानीय जनों में एकता और समन्वय की भावना का संचार करता है, यह बातें बिलासपुर जिले के लोकप्रिय ,वरिष्ठ कांग्रेस नेता त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक -अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी -उत्तर प्रदेश तथा गुजरात, मार्गदर्शक- पार्षद वार्ड क्रमांक 68/ जिला पंचायत सदस्य क्रमांक-1 बिलासपुर, ने कोनी में आयोजित गणेश उत्सव कार्यक्रम विसर्जन पश्चात आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के बतौर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किया, इस अवसर पर कार्यक्रम को वरिष्ठ भाजपा नेता श्री सुरेंद्र पांडे, पटेल समाज के केंद्रीय अध्यक्ष श्री राजकुमार पटेल राजू, सतनामी समाज के राज महंत ब्रिज खंiडे ने भी संबोधित किया,

कार्यक्रम में सुखीराम यादव लालू यादव कान्हा पटेल विनोद यादव बालू यादव शिव पटेल श्री राजाराम पटेल धर्म केवट पुरुषोत्तम पटेल प्रमोद यादव सुरेश यादव बच्चा यादव सम्राट यादव लाल यादव वेदव्यास श्रीवास दीपक श्रीवास जैक्सन एंथोनी राहुल श्रीवास पार्थ कुमार अंकित यादव मोगली यादव रमेश पटेल शत्रुघ्न कश्यप सीट कश्यप मनोज दास गीतेश्वर पटेल सहित हजारों जन उपस्थित थे ,,इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का आयोजन समिति के द्वारा शाल श्रीफल से स्वागत किया गया, कार्यक्रम के प्रतिभागी लोगों को मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया.

You may have missed