The YWN News

The YWN News

CGPSC का इंटरव्यू स्थगित: नये चेयरमैन की नियुक्ति के बाद PSC ने लिया फैसला, अब इंटरव्यू के गठित होगा नया बोर्ड

Oplus_131072

Views: 723
Spread the love
Read Time:1 Minute, 25 Second

GPSC Civil Service 2023: सीजीपीएससी सिविल सेवा भर्ती का इंटरव्यू स्थगित कर दिया गया है। 242 पदों पर चयन के लिए अभ्यर्थियों का इंटरव्यू कल से शुरू होने वाला था। लेकिन PSC की तरफ से अधिसूचना जारी कर इंटरव्यूज को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक कल ही देर शाम राज्य सरकार ने रीता शांडिल्य को पीएससी का नया चेयरमैन नियुक्त किया है। माना जा रहा है कि नये अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद ही ये फैसला लिया गया है। इंटरव्यू के लिए नए सिरे से किया जायेगा बोर्ड का गठन किया जायेगा। छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन (CGPSC) में सिविल सर्विस मेंस का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। साक्षात्कार के लिए कुल 703 कैंडिडेट्स को शॉर्टलिस्ट किया गया है। इटरव्यू के लिए 703 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। आपको बता दें कि 242 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी। मुख्य परीक्षा में 3597 उम्मीदवार शामिल हुए थे।

रज्जब खान ( संवाददाता बिलासपुर )

The YWN News पोर्टल Digital भारत का सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट्स पाने के लिए जुड़िए हमारे साथ.. 6262580560

You may have missed