नशीली दवा बेचने वाली युवती से आरक्षक की बातचीत, तबादला
एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई के बाद एसपी सख्त
जिले के एसपी एक्शन मोड पर आ गए हैं। बुधवार को नशीले इंजेक्शन बेचने वाली युवती से बातचीत के रिकॉर्ड मिलने के बाद सिविल लाइन के आरक्षक को केंदा थाना भेजा गया है। वहीं तखतपुर में ऑडियो वायरल मामले में संलिप्तता की आशंका पर दो आरक्षकों को लाइन अटैच किया गया है।
थानों में पदस्थ आरक्षकों की अपराधियों के बीच सांठगांठ पर एसपी रजनेश बेहद सख्त कार्रवाई कर रहे हैं। हाल ही में सिरगिट्टी थाने से रुपए लेनदेन के वायरल ऑडियो पर एसपी ने आरक्षक सज्जू अली और केशव मार्को को लाइन अटैच किया। साथ ही सभी थानों की सिविल टीम भी भंग कर दी। सिविल लाइन से केंदा भेजे गए आरक्षक देवेंद्र दुबे भी पहले सिविल टीम का हिस्सा था। एनडीपीएस की कार्रवाई में पकड़ी गई युवती व एक महिला व थाना स्टाफ के फोन सीडीआर की जांच करने पर
रतनपुर से वीडियो वायरल करने वाला भी लाइन अटैच
बुधवार को एसपी ने मोबाइल पर वीडियो बनाने और वायरल करने वाले आरक्षक को भी लाइन अटैच करने के आदेश दिए हैं। रतनपुर थाने में निगरानी बदमाश की वीडियो रामधिर टोप्पो ने बनाई थी।
तखतपुर थाने के आरक्षक भी भेजे गए लाइन
एसपी ने तखतपुर थाने में पदस्थ दो आरक्षक रवि श्रीवास और सुरजीत जयश्री को भी लाइन अटैच किया है। आरक्षकों को अचानक लाइन अटैच करने के बाद तरह-तरह के चर्चाएं हो रही हैं। कोई मोनू शर्मा और कोचियों के बीच हुई बातचीत के ऑडियो वायरल होने, तो कोई अपराधियों से मिलीभगत की बात कह रहा है।
आरक्षक से बातचीत के प्रमाण मिले हैं। इस मामले में एसपी ने तत्काल कार्रवाई की है।
Average Rating
More Stories
वेतन और भत्ते बढ़े: मुख्यमंत्री की संवेदनशील पहल, समिति प्रबंधकों और कर्मचारियों की हड़ताल खत्म, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों की 6 साल से लंबित मांग 24 घंटे के अंदर हुई पूरी
माता पिता की डांट से रूष्ट हो कर नाबालिगों ने उठाया बड़ा कदम, थाना पोड़ी पुलिस टीम ने तत्कालीन कार्यवाही कर बच्चियों को किया सुरक्षित बरामद
दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी BITCOIN पहली बार $80,000 के हुआ पार..