The YWN News

The YWN News

बिलासपुर=जिले के एसपी रजनेश सिंह ने थाने में जमे आरक्षकों की लगातार शिकायतें मिलने पर तो कही ऑडियो वॉयरल होने पर कई थाने के आरक्षकों को लाईन भेज दिया है

Oplus_131072

Views: 1275
Spread the love
Read Time:2 Minute, 27 Second

नशीली दवा बेचने वाली युवती से आरक्षक की बातचीत, तबादला

एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई के बाद एसपी सख्त

जिले के एसपी एक्शन मोड पर आ गए हैं। बुधवार को नशीले इंजेक्शन बेचने वाली युवती से बातचीत के रिकॉर्ड मिलने के बाद सिविल लाइन के आरक्षक को केंदा थाना भेजा गया है। वहीं तखतपुर में ऑडियो वायरल मामले में संलिप्तता की आशंका पर दो आरक्षकों को लाइन अटैच किया गया है।

थानों में पदस्थ आरक्षकों की अपराधियों के बीच सांठगांठ पर एसपी रजनेश बेहद सख्त कार्रवाई कर रहे हैं। हाल ही में सिरगिट्टी थाने से रुपए लेनदेन के वायरल ऑडियो पर एसपी ने आरक्षक सज्जू अली और केशव मार्को को लाइन अटैच किया। साथ ही सभी थानों की सिविल टीम भी भंग कर दी। सिविल लाइन से केंदा भेजे गए आरक्षक देवेंद्र दुबे भी पहले सिविल टीम का हिस्सा था। एनडीपीएस की कार्रवाई में पकड़ी गई युवती व एक महिला व थाना स्टाफ के फोन सीडीआर की जांच करने पर

रतनपुर से वीडियो वायरल करने वाला भी लाइन अटैच

बुधवार को एसपी ने मोबाइल पर वीडियो बनाने और वायरल करने वाले आरक्षक को भी लाइन अटैच करने के आदेश दिए हैं। रतनपुर थाने में निगरानी बदमाश की वीडियो रामधिर टोप्पो ने बनाई थी।

तखतपुर थाने के आरक्षक भी भेजे गए लाइन

एसपी ने तखतपुर थाने में पदस्थ दो आरक्षक रवि श्रीवास और सुरजीत जयश्री को भी लाइन अटैच किया है। आरक्षकों को अचानक लाइन अटैच करने के बाद तरह-तरह के चर्चाएं हो रही हैं। कोई मोनू शर्मा और कोचियों के बीच हुई बातचीत के ऑडियो वायरल होने, तो कोई अपराधियों से मिलीभगत की बात कह रहा है।

आरक्षक से बातचीत के प्रमाण मिले हैं। इस मामले में एसपी ने तत्काल कार्रवाई की है।

रज्जब खान ( संवाददाता बिलासपुर )

The YWN News पोर्टल Digital भारत का सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट्स पाने के लिए जुड़िए हमारे साथ.. 6262580560

You may have missed