जुएं की फड़ पर कटघोरा पुलिस ने मारा छापा, आधा दर्जन जुआरियों को किया गया गिरफ्तार…
कोरबा : जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश अनुसार जिले में अवैध कार्यों पर सख्त कार्यवाही की जा रही है। सभी थाना, चौकियों को सबंधित थाना क्षेत्र के अवैध शराब, जुआं के साथ साथ अवैध कार्यों पर सख्त कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।

इसी तारतम्य में कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि वार्ड क्रमांक 9 के प्यारेलाल अग्रवाल के घर के समीप जुआं खेला जा रहा है। जिस पर थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने अपने उच्च अधिकारियों को मामले से अवगत कराते हुए कटघोरा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा वर्मा व एसडीओपी पंकज ठाकुर के मार्गदर्शन में टीम गठित कर उक्त स्थान पर छापा मारा।
कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी व उनकी टीम ने वार्ड क्रमांक 9 तिलक नगर प्यारेलाल अग्रवाल के घर के पास उक्त स्थान पर रात्रि लगभग 12 बजे चल रहे जुए की फड़ पर दबिश देते हुए जुआं खेल रहे 6 आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया और फड़ से लगभग 57 हज़ार 10 रुपये की रकम बरामद की तथा 52 पत्ती ताश की गड्डी की गई जप्त।
सभी पकड़े गए आरोपी कटघोरा निवासी है :-
1. विजय कुमार उर्फ बंटी, पिता रमेश कुमार अग्रवाल, उम्र 42 साल, निवासी कटघोरा कारखाना मोहल्ला,
2. सुमित दुलानी उर्फ पप्पू पिता स्वर्गीय थावरमल, उम्र 35 साल, निवासी मेन रोड कटघोरा,
3. मनोहर चावला, पिता स्वर्गीय रमेश, उम्र 47 साल, निवासी मेंन रोड कटघोरा,
4. राहुल अग्रवाल, पिता ताराचंद्र, उम्र 42 साल, निवासी टिंगीपुर कटघोरा,
5. प्यारेलाल अग्रवाल पिता स्व. बी.आर. अग्रवाल, उम्र 57 साल, निवासी कटघोरा,
6. बैजू बाबा, पिता अश्वनी कुमार जायसवाल, उम्र 28 साल, निवासी पुरानी बस्ती कटघोरा है। कटघोरा पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
Average Rating
More Stories
Chhattisgarh : ग्राम सचिव संघ के शासकीय करण की मांग का छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने किया समर्थन..
CG News : बाइक चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली करना पड़ा भारी, थाना प्रभारी और प्रधान आरक्षक निलंबित
नगरपालिक निगम चिरमिरी के वार्ड क्रमांक 34 के पार्षद राहुल भाई पटेल ने कलेक्टर महोदय, जिला एमसीबी को पत्र लिखकर भीषण गर्मी में नगरपालिक निगम और पीएचई के संयुक्त प्रयास से नगरपालिक निगम द्वारा करवाए गए लगभग 4.50 करोड़ के पाइप लाइन के कार्य में पानी सप्लाई की मांग की है