लौंग का पानी पीने के फायदे विटामिन सी, विटामिन ई, विटामिन के, फाइबर और पोटेशियम जैसे कई पोषक तत्वों से भरपूर लौंग का खानपान में इस्तेमाल सभी करते हैं, लेकिन बहुत कम लोग ही हैं, जो इसके सेवन का वह तरीका जानते हैं, जिससे सेहत को बेशुमार फायदे मिल सकते हैं। बस आपको रोजाना सोने से पहले एक गिलास पानी में 4 लौंग भिगोकर रख देनी है और सुबह सवेरे इस पानी को पी लेना है। अगर आप सुबह लौंग का पानी पीते हैं तो इससे शरीर को कई फायदे मिलते हैं। लौंग में एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जो पानी में घुलकर शरीर तक पहुंचते हैं और कई लाभ पहुंचाते हैं। लौंग का पानी पीने से हमारे शरीर में पाए जाने वाले त्रिदोष को भी बैलेंस किया जा सकता है।
सुबह लौंग का पानी पीने से क्या फायदा होता है?
1 वात, पित्त और कफ रहेगा बैलेंस-
आयुर्वेद में सारी बीमारियों की जड़ वात, पित्त और कफ को माना जाता है। वात पित्त और कफ का बैलेंस बिगड़ने पर कई तरह की बीमारियां पैदा होती हैं। खासतौर से इससे पेट, गले, नाक और त्वचा की समस्याएं हो सकती हैं। त्रिदोष को बैलेंस करने में लौंग का पानी असरदार साबित होता है। इससे पाचन में सुधार आएगा और पेट ठंडा रहेगा। लौंग का पानी पीने से पेट की जलन और एसिडिटी कम होगी।
2 पाचन में सुधार आएगा-
जो लोग सुबह खाली पेट लौंग का पानी पीते हैं उनका पाचन तंत्र मजबूत बनता है। इस पानी से पेट की बीमारी जैसे गैस, एसिडिटी, ब्लोटिंग और अपच दूर होती है। पाचन प्रक्रिया में सुधार आता है। लौंग का पानी पीने से शरीर में एंजाइम बढ़ते हैं जिससे खाना पचाने में आसानी होती है।
3 प्यास और जलन कम करे-
अगर आपको बहुत प्यास लगती है और पेट में जलन की शिकायत होती है तो आप लौंग का पानी पी सकते हैं। भले ही लौंग तासीर में गर्म होती है लेकिन लौंग का पानी ठंडक देने वाला हो जाता है। इससे प्यास कम लगती है और पेट में होने वाली जलन भी दूर होती है। लौंग का पानी पीने से शरीर हाइड्रेड रहता है।
4 वजन घटाने में मदद-
सुबह खाली पेट लौंग का पानी पीने से मेटाबॉलिज्म तेज होता है। इससे वजन घटाने में मदद मिलती है। भूख कम लगती है और ओवरईटिंग पर भी कंट्रोल किया जा सकता है। लौंग में ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो फैट को तेजी से बर्न करने में मदद करते हैं। इसलिए मोटापा घटाने का प्रयास करने वाले लोग लौंग का पानी पी सकते हैं।
5 इम्यूनिटी बढ़ाए-
रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में लौंग का पानी असरदार साबित होता है। इससे इम्यून सिस्टम मजबूत होता है। खासतौर से बदलते मौसम में सर्दी-जुकाम और खांसी कफ जैसी समस्याओं में राहत मिलती है। लौंग में एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल गुण होते हैं जो किसी भी इंफेक्शन से बचाने में मदद करते हैं। इससे मौसमी बीमारियों दूर रहती है।
Average Rating
More Stories
Bilaspur : बिलासपुर प्रेस क्लब में विश्व मधुमेह दिवस के अवसर, डायबिटीज स्क्रीनिंग और जागरूकता शिविर का आयोजन..
CG News Today : बिलासपुर को मोतियाबिंद मुक्त घोषित करने की तैयारी में जुटा प्रशासन…
Bilaspur Chhattisgarh : अपोलो हॉस्पिटल ने पुनः एक बार नई तकनीक का उपयोग कर मरीज को दिया नवजीवन…