रायपुर मंत्री दयालदास बघेल हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गये। रायपुर – बिलासपुर हाइवे पर उनके काफिले की गाड़ी की बस से टक्कर हो गई। हादसे के वक्त मंत्री दयाल दास बघेल बेमेतरा से रायपुर जा रहे थे। इसी दौरान तभी उनकी फॉलो वाहन बस से टकरा गई। हादसे में अब तक किसी के भी हताहत होने की जानकारी नहीं आई है।
बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार अनियंत्रित बस ने काफिले में शामिल फॉलो वाहन को टक्कर मार दी। सिमगा थाना क्षेत्र में स्थित ताज फैमिली ढाबा के पास यह हादसा हुआ है। घटना देर रात की बतायी जा रही है। बलौदाबाजार के सिमगा थाना क्षेत्र में हुए इस हादसा के बाद तुरंत ही हाइवे पेट्रोलिंग वाहन मौके पर पहुंची।
जानकारी के मुताबिक ओवरटेकिंग करने के दौरान हुए इस हादसे में हालांकि किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं है. बहरहाल इस दुर्घटना के बाद सड़क सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं. बता दे कि मंत्री के काफिले में शामिल गाड़ी सीजी04 एनएल 5643 को रैंबो बस कंपनी की बस सीजी 04 एमजेड 8792 से टक्कर हुई है।
Average Rating
More Stories
CG News : बाइक चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली करना पड़ा भारी, थाना प्रभारी और प्रधान आरक्षक निलंबित
नगरपालिक निगम चिरमिरी के वार्ड क्रमांक 34 के पार्षद राहुल भाई पटेल ने कलेक्टर महोदय, जिला एमसीबी को पत्र लिखकर भीषण गर्मी में नगरपालिक निगम और पीएचई के संयुक्त प्रयास से नगरपालिक निगम द्वारा करवाए गए लगभग 4.50 करोड़ के पाइप लाइन के कार्य में पानी सप्लाई की मांग की है
कही गाय भी विलुप्तता की श्रेणी में ना हो जाय शामिल, हर घर में हो एक देशी गाय – विधायक… श्री हरि गौशाला धनपुर में 300 उत्पाद तैयार करने विचार विमर्श संगोष्ठी का आयोजन संपन्न, जैविक खेती, गौमूत्र और गोबर से उत्पाद तथा किसानों को मिले प्रशिक्षण, गौशाला का मूल उद्देश्य