क्रेडा के सौर सुजला में केन्द्र सरकार के सेंट्रल विजलेंस कमीशन के अनुसार शामिल किया गया नया खण्ड, गुणवत्तापूर्ण कार्य करने वाले सहित नये ईकाईयों को मिलेगा अवसर, कई ईकाईयों ने निर्णय का किया स्वागत
रायपुर/ मुख्यमंत्री के मंशानुरूप राज्य मे गुणवत्तापूर्ण कार्य हेतु क्रेडा में सौर सुजला योजना के अंतर्गत बेहतर क्रियान्वयन हेतु “निविदा” मे पिछले वर्षो मे “प्रदर्शन की गुणवत्ता के आधार पर लक्ष्य आबंटन का खण्ड जोड़ा गया है। यह खण्ड भारत सरकार के सेंट्रल विजिलेंस कमीशन” के अनुसार शामिल किया गया है। इस गाइडलाइन के अनुसार क्रेडा के निविदा में विगत वर्षो से विभिन्न सोलर पंप स्थापनकर्ता इकाईयों को गुणवत्तापूर्ण कार्य प्रदर्शन करने वाले ईकाईयों को कार्य का आबंटन होगा इससे राज्य के कृषकों/ हितग्राहियों को उच्च गुणवत्ता के सोलर पंप प्राप्त हो सकेंगे साथ ही साथ गुणवत्तापूर्ण सर्विस भी प्राप्त होगी। इस नये क्लाज (खण्ड) से नये सिस्टम इंटीग्रेटर्स को ज्यादा मौके प्राप्त होंगे, यही कारण है कि इस बार 206 से अधिक सिस्टम इंटीग्रेटर्स निविदा में भाग लिये है।जिससे राज्य के बेरोजगार युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार प्राप्त हो सकेगा यह खण्ड राज्य शासन के महात्वाकांक्षी योजना के क्रियान्वयन में मील का पत्थर साबित होगा। इस वर्ष क्रेडा में 400 से अधिक नये ईकाईयों का रजिस्ट्रेशन हुआ है जिन्हें रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे
आपको बता
क्रेडा द्वारा जिस खण्ड को सौर सुजला मे जोड़ा गया है उससे खराब प्रदर्शन करने वाले ईकाई निश्चित ही कार्य से मुक्त होंगे विगत कई वर्षो से जो ईकाई गुणवत्ताहीन कार्य कर रहे है उन ईकाईयों द्वारा राज्य शासन के विरुद्ध अफवाह फैलाया जा रहा है और कार्य को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है।
Average Rating
More Stories
केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू के निजी सचिव नितेश साहू की सीएसपी ने पकड़ी गिरेहबा हुई धक्का-मुक्की, पुलिस के रवैये पर बवाल..
रायपुर दक्षिण में जीत पर बोले मुख्यमंत्री, प्रचंड जीत राज्य सरकार के कार्यों पर जनता की मुहर, कांग्रेस को जितने मत नहीं मिले उससे ज्यादा मतों से भाजपा की विजय,
दक्षिण विधानसभा की जनता ने बताया विष्णु का सुशासन ही उनकी पहली पसंद – श्यामबिहारी जायसवाल, दक्षिण विधानसभा उपचुनाव प्रभारी श्री जायसवाल ने किया मंडल अध्यक्ष बूथ अध्यक्ष सहित सभी कार्यकर्ताओं ,पदाधिकारीगण का आभार