Views: 1203 छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर हरियाली सेवा फाउंडेशन के द्वारा दीप प्रज्वलन कार्यक्रम का सफल आयोजन, मधुर गीत संगीत के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम ने समा बांध कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे Adl. SP श्री उमेश कश्यप सर तथा अतिथि CSP civil line श्री निमितेश परिहार सर l

मुख्य अतिथि श्री उमेश कश्यप सर ने फाउंडेशन को उपहार भेंट किया एवं शुभकामनाएं दी l सर का आभार एवं धन्यवाद l एवं अतिथि श्री निमितेश सर ने कार्यक्रम मे सम्मिलित होकर प्रसन्नता व्यक्त कर शुभकामनाएं दी l इस अवसर पर हरियाली सेवा फाउंडेशन के निलेश मासीह केके दुबे आर के वाडकर संजय डायमंड गणेश सोनवानी अर्जुन राठौर कृष्ण कुमार दुबे गौरी गुप्ता पूर्णिमा पिल्ले जयसिंह राठौड़ ज्योति शुक्ला लक्ष्मण चांदनी मुकुंद पड़कर ओपी गुप्ता राजेश गुप्ता संजय शर्मा शैलेंद्र सिंह विकास देवांगन अलवीरा डामोर अपर्णा मसीह आर्यन तिवारी अमन रिया नम्रता शर्मा शंकर गुप्ता शशिकांत जयसवाल किशोर दुबे जी मोहम्मद रज्जब और फाउंडेशन के सभी सदस्य उपस्थित रहे l
Read Time:1 Minute, 40 Second



मुख्य अतिथि श्री उमेश कश्यप सर ने फाउंडेशन को उपहार भेंट किया एवं शुभकामनाएं दी l सर का आभार एवं धन्यवाद l एवं अतिथि श्री निमितेश सर ने कार्यक्रम मे सम्मिलित होकर प्रसन्नता व्यक्त कर शुभकामनाएं दी l इस अवसर पर हरियाली सेवा फाउंडेशन के निलेश मासीह केके दुबे आर के वाडकर संजय डायमंड गणेश सोनवानी अर्जुन राठौर कृष्ण कुमार दुबे गौरी गुप्ता पूर्णिमा पिल्ले जयसिंह राठौड़ ज्योति शुक्ला लक्ष्मण चांदनी मुकुंद पड़कर ओपी गुप्ता राजेश गुप्ता संजय शर्मा शैलेंद्र सिंह विकास देवांगन अलवीरा डामोर अपर्णा मसीह आर्यन तिवारी अमन रिया नम्रता शर्मा शंकर गुप्ता शशिकांत जयसवाल किशोर दुबे जी मोहम्मद रज्जब और फाउंडेशन के सभी सदस्य उपस्थित रहे l
Average Rating
More Stories
Chhattisgarh : ग्राम सचिव संघ के शासकीय करण की मांग का छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने किया समर्थन..
CG News : बाइक चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली करना पड़ा भारी, थाना प्रभारी और प्रधान आरक्षक निलंबित
नगरपालिक निगम चिरमिरी के वार्ड क्रमांक 34 के पार्षद राहुल भाई पटेल ने कलेक्टर महोदय, जिला एमसीबी को पत्र लिखकर भीषण गर्मी में नगरपालिक निगम और पीएचई के संयुक्त प्रयास से नगरपालिक निगम द्वारा करवाए गए लगभग 4.50 करोड़ के पाइप लाइन के कार्य में पानी सप्लाई की मांग की है