The YWN News

The YWN News

नफ़रत की राजनीति के विरुद्ध दक्षिण की जनता करेगी वोट – अमित

Views: 385
Spread the love
Read Time:2 Minute, 58 Second

नेता नहीं बल्कि अपना बेटा आकाश शर्मा को चुनेगी दक्षिण की जनता – अमित

नफ़रत की राजनीति के विरुद्ध दक्षिण की जनता करेगी वोट – अमित

रायपुर, छत्तीसगढ़, दिनांक 08.11.2024। क्षेत्रीय दल जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी आज दक्षिण विधानसभा पहुँचे और जनसम्पर्क करते हुए दक्षिण की जनता से पार्टी समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा को जिताने का अपील किए।

सर्वप्रथम श्री जोगी कंकाली तालाब स्थित प्राचीन मंदिर कंकाली देवी के दर्शन किए और आकाश शर्मा का चुनाव प्रचार शुरू किए। श्री जोगी कंकाली पारा, ब्राह्मण पारा, अवधिया पारा, पुरानी बस्ती आदि क्षेत्रों में जाकर प्रचार किए। इस दौरान अमित जोगी ने कहा इस बार दक्षिण की जनता छत्तीसगढ़ में चल रही नफ़रत की राजनीति के विरुद्ध वोट करेंगी, दक्षिण की जनता नेता को नहीं बल्कि अपना बेटा आकाश शर्मा को जिताएगी।

उन्होंने कहा विगत 35 वर्षों से रायपुर दक्षिण विधानसभा में भाजपा का क़ब्ज़ा रहा, छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद भाजपा 15 साल सत्ता में भी रही है लेकिन दक्षिण की जनता को समस्याओं से कभी मुक्ति नहीं मिली। उन्होंने कहा दक्षिण क्षेत्र में निवासरत गरीब और मध्यम वर्ग को जहां एक ओर 35 साल नुकसान उठाना पड़ा है, वहीं भाजपा राज में अब देश और प्रदेश में नफरत और विभाजन का माहौल बन गया है, असमानताएं बढ़ गई हैं, संवैधानिक मूल्यों का पतन हो रहा है, सांप्रदायिक ताकते हावी हो रही है।

जनता सर्वांगीण विकास, समानता, समता, स्वतंत्रता और न्याय के मार्ग पर चलने के लिए तरस रही है। उन्होंने कहा आकाश शर्मा में वह क्षमता है कि वह भाजपा के नफ़रत, विभाजन, अन्याय और दमनकारी नीतियों के खिलाफ़ दक्षिण की जनता के साथ उनकी लड़ाई में उनके साथ खड़े रहेंगे। जनता की हितों की रक्षा करने, दक्षिण का सर्वांगीण विकास करने है दक्षिण को एक नई पहचान देने के लिए छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जे) के समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी श्री आकाश शर्मा को जिताने की अपील करते है।

मनमोहन पात्रे संपादक The YWN News

2017 से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत, दैनिक अखबार, सेटेलाइट न्यूज़ चैनल, राष्ट्रीय मासिक पत्रिका में कार्य करने का अनुभव B. Sc. Mathematics व पत्रकारिता में BJMC कि डिग्री। Journalist Manmohan Patre Chhattisgarh

You may have missed