GPM 9 नवंबर 2024। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां रेप के आरोपी को अरेस्ट कर लौट रही कोरबा पुलिस की टीम सड़क दुर्घटना का शिकार हो गयी। हादसे में सब इंस्पेक्टर की जहां मौत हो गयी है, वहीं दो अन्य जवानों को चोटे आई है। बताया जा रहा है कि कोरबा जिला के पाली थाना की पुलिस टीम कानपुर से दुष्कर्म के आरोपी की गिरफ्तार कर लौट रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार स्कार्पियों के सामने कुत्ता आ गया, जिसे बचाने के दौरान ये भीषण हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक ये सड़क हादसा जीपीएम जिला के गौरेला थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि कोरबा के पाली थाना क्षेत्र में हुए दुष्कर्म के मामले में पुलिस टीम आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कानपुर गयी हुई थी। पुलिस टीम में पाली थाना में पदस्थ सब इंस्पेक्टर विलायत अली और तीन आरक्षकों शामिल थे। बताया जा रहा है कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस टीम स्कार्पियों से वापस कोरबा लौट रही थी। सुबह के वक्त वाहन गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला पहुंची थी। तभी तेज रफ्तार स्कार्पियों के सामने कुत्ता आ गया, जिसे बचाने के दौरान वाहन अनियंत्रित होकर पलट गयी। इस भीषण दुर्घटना में वाहन के सामने की सीट पर बैठे सब इंस्पेक्टर विलायत अली की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं वाहन के चालक और तीन पुलिस जवानों को चोटे आई है। उधर घटना की जानकारी मिलते ही गौरेला पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गयी। तत्काल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं घटना की जानकारी के बाद पाली पुलिस की टीम भी मौके के लिए रवाना हो गयी है। जीपीएम पुलिस ने इस घटना पर प्राथमिकी दर्ज कर एसआई के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। इस हादसे की जानकारी के बाद कोरबा पुलिस विभाग में शोक व्याप्त है।
CG ब्रेकिंग- सब इंस्पेक्टर की मौत: कोरबा पुलिस की स्कार्पियो पलटी….. दुर्घटना में एस.आई. की मौत 2 जवान घायल, रेप के आरोपी को अरेस्ट कर लौटने के दौरान हुआ भीषण हादसा
Views: 1067
Read Time:2 Minute, 44 Second
Average Rating
More Stories
वेतन और भत्ते बढ़े: मुख्यमंत्री की संवेदनशील पहल, समिति प्रबंधकों और कर्मचारियों की हड़ताल खत्म, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों की 6 साल से लंबित मांग 24 घंटे के अंदर हुई पूरी
माता पिता की डांट से रूष्ट हो कर नाबालिगों ने उठाया बड़ा कदम, थाना पोड़ी पुलिस टीम ने तत्कालीन कार्यवाही कर बच्चियों को किया सुरक्षित बरामद
दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी BITCOIN पहली बार $80,000 के हुआ पार..