वार्ड क्रमांक 43 में 60 लोगों ने ली आज़ाद युवा संगठन की सदस्यता
बिलासपुर : आज़ाद युवा संगठन का सदस्यता अभियान के तहत मस्तुरी विधानसभा एवं बिलासपुर नगर पालिका निगम के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 43 बंशीलाल धृतलहरे नगर में अभियान चलाते हुए 60 लोगों को संगठन की सदस्यता ग्रहण करवाई गई।
संगठन प्रमुख इशहाक कुरैशी ने कहा कि आज़ाद युवा संगठन के द्वारा किए जा रहे जनहित कार्यो एवं वार्ड, महोल्ला एवं ग्रामीण क्षेत्र के जवलंत मुद्दों को पुरजोर उठाते हुए शासन प्रशासन को अवगत कराते हुए समस्याओं का निराकरण कराने का प्रयास एवं हमेशा लोगों की सेवा भावना से किये गए कार्यो से प्रभावित होकर लोग संगठन की सदस्यता ग्रहण करने के लिए अपनी तत्परता जाहिर कर रहे हैं।
संगठन जिला उपाध्यक्ष श्रीमती उर्वशी पालेकर द्वरा भी संगठन के द्वारा किये गए जनहित कार्यो को विस्तारपूर्वक बताते हुए लोगों में ऊर्जा भरने का कार्य किया। बैठक में मुख्य रूप से संगठन प्रमुख इशहाक् कुरैशी के अलावा श्रीमती उर्वशी पालेकर संगठन जिला उपाध्यक्ष श्रीमती सबीना बेगम, शमशाद बेगम, सफीसा बेगम, सावित्री बाई यादव, दुरपति बाई कहार, बेदीन बाई धुरु, कुमारी बाई यादव, सुशीला बाई यादव, दुर्गा बाई यादव, पूजा बाई यादव, सविता बाई यादव, अनिता बाई कहार, बिरस्पति बाई कहार, शिवकुमारि कुशवाहा, सविता बाई यादव, कंचन बाई यादव, गंगा बाई यादव, सकून बाई यादव, मोतिन बाई यादव, निरा बाई निषाद, सुनीता बाई निषाद, फिरती बाई निषाद, अल्कुवर् बाई केकरी बाई यादव, मोनिका बाई, रेवती बाई निषाद, दालचंद कुशवाहा, सती बाई यादव, मोगरा बाई, भगवती बाई निषाद, नर्मदा बाई यादव, कंचन बाई यादव, मोनिका दास, सुकृता बाई यादव, रखी बाई निर्मलकर, हेम कुमारी निषाद, रतन बाई निषाद आदि लोगों ने सदस्यता ग्रहण की।
Average Rating
More Stories
वेतन और भत्ते बढ़े: मुख्यमंत्री की संवेदनशील पहल, समिति प्रबंधकों और कर्मचारियों की हड़ताल खत्म, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों की 6 साल से लंबित मांग 24 घंटे के अंदर हुई पूरी
माता पिता की डांट से रूष्ट हो कर नाबालिगों ने उठाया बड़ा कदम, थाना पोड़ी पुलिस टीम ने तत्कालीन कार्यवाही कर बच्चियों को किया सुरक्षित बरामद
दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी BITCOIN पहली बार $80,000 के हुआ पार..