- प्रिंसिपल, 2 टीचर और डिप्टी रेंजर ने किया गैंगरेप,आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार..
- लोक शिक्षण संचनालय की कार्रवाई, प्रिंसिपल समेत दो आरोपी सस्पेंड..
- 25 किलोमीटर दूर से छात्रा बस के जरिए स्कूल आना-जाना करती है। दूसरी बार दुष्कर्म की वारदात होने के बाद परेशान छात्रा ने हिम्मत जुटाई..
रायपुर : मनेंद्रगढ़ जिले के जनकपुर में नाबालिग छात्रा से हुए गैंगरेप मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 दरिंदों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है. पुलिस की कार्रवाई के बाद चारों आरोपी सरकारी नौकरी में जिस-जिस विभाग में पदस्थ थे उनपर विभागीय कार्रवाई का सिलसिला शुरू हो गया है.

वन विभाग की कार्रवाई के बाद अब एक और कार्रवाई की गई है. लोक शिक्षण संचनालय ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपी प्रिंसिपल अशोक कुमार कुशवाहा और लेक्चरर कुशल सिंह परिहार को सस्पेंड किया है.
यह कार्रवाई जिला शिक्षा अधिकारी मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के पत्र के आधार पर की गई है.
क्या है पूरा मामला
MCB जिले में 11वीं के छात्रा से गैंगरेप किया गया। गैंगरेप की वारदात में शामिल 4 आरोपियों में एक प्रिंसिपल, एक हेडमास्टर, एक लेक्चरर और एक डिप्टी रेंजर हैं। मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के जनकपुर थाना इलाके का यह मामला है।
मिली जानकारी के अनुसार
शासकीय स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा को प्रिंसिपल अशोक कुमार कुशवाहा (55 साल), लेक्चरर कुशल सिंह परिहार (50 साल) और हेडमास्टर (CSC) रावेन्द्र कुशवाहा (48 साल) जनकपुर की एक कॉलोनी में किराए के मकान में ले गए। बहरासी में पदस्थ डिप्टी रेंजर बनवारी भी शिक्षकों के साथ था।
किराए के मकान में 15 नवंबर को तीन आरोपियों ने और 22 नवंबर को फिर दो आरोपियों ने छात्रा से गैंगरेप किया। इसके बाद आरोपियों ने छात्रा का वीडियो भी बना लिया। जब पीड़िता ने ये बात परिजनों को बताने कही तो आरोपियों ने उसका वीडियो वायरल करने की धमकी दे दी।
आरोपियों ने साथ यह भी कहा कि अगर इस बात की जानकारी किसी को पता लगी तो जान से मार देंगे। डरी सहमी छात्रा कुछ दिनों तक चुप रही, लेकिन इसके बाद आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर फिर से संबंध बनाने के लिए लिए ब्लैकमेल करने लगे।
जानकारी के मुताबिक 25 किलोमीटर दूर से छात्रा बस के जरिए स्कूल आना-जाना करती है। दूसरी बार दुष्कर्म की वारदात होने के बाद परेशान छात्रा ने हिम्मत जुटाई और घटना की जानकारी परिजनों को दी। जिसके बाद परिजन नाबालिग को लेकर जनकपुर थाना पहुंचे।
शिकायत के बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को हिरासत में लिया ।
Average Rating
More Stories
CG News : बाइक चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली करना पड़ा भारी, थाना प्रभारी और प्रधान आरक्षक निलंबित
नगरपालिक निगम चिरमिरी के वार्ड क्रमांक 34 के पार्षद राहुल भाई पटेल ने कलेक्टर महोदय, जिला एमसीबी को पत्र लिखकर भीषण गर्मी में नगरपालिक निगम और पीएचई के संयुक्त प्रयास से नगरपालिक निगम द्वारा करवाए गए लगभग 4.50 करोड़ के पाइप लाइन के कार्य में पानी सप्लाई की मांग की है
कही गाय भी विलुप्तता की श्रेणी में ना हो जाय शामिल, हर घर में हो एक देशी गाय – विधायक… श्री हरि गौशाला धनपुर में 300 उत्पाद तैयार करने विचार विमर्श संगोष्ठी का आयोजन संपन्न, जैविक खेती, गौमूत्र और गोबर से उत्पाद तथा किसानों को मिले प्रशिक्षण, गौशाला का मूल उद्देश्य