The YWN News

The YWN News

Raipur Chhattisgarh गांजा के साथ 02 अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार..कब्जे से 15 किलो 860 ग्राम गांजा किया गया है जप्त।

Views: 21
Spread the love
Read Time:5 Minute, 44 Second
  • गांजा के साथ 02 अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार
  •  थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत रिंग रोड नंबर 01 स्थित केनाल रोड फ्लाई ओवर के नीचे गांजा तस्करी करते पकड़ा गया आरोपियों को।
  •   दोनों आरोपी है मूलतः उ.प्र. के निवासी।
  •  आरोपियों के कब्जे से 15 किलो 860 ग्राम गांजा किया गया है जप्त।
  • जप्त मशरूका की कुल कीमत है लगभग 1,50,000/- रूपये।
  • आरोपियों के विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 437/24 धारा 20बी नारकोटिक एक्ट का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।

रायपुर छत्तीसगढ़ : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  डॉ. संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा निजात अभियान के तहत नशे के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें समस्त थाना एवं एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। नारकोटिक्स एक्ट पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु विशेष टीम का गठन किया गया है साथ ही समस्त थाना प्रभारियों को नशे की सामाग्री बिक्री करने वालों एवं सप्लाई करने वालों पर कठोर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।

इसी क्रम में दिनांक 27.11.2024 को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट अंतर्गत गठित नारकोटिक सेल की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत रिंग रोड नंबर 01 स्थित केनाल रोड फ्लाई ओवर के नीचे दो व्यक्ति अपने बैग में गांजा रखें है, तथा कहीं जाने की फिराक में है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम  डी.आर. पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम  संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती  राजेश देवांगन तथा उप पुलिस अधीक्षक क्राईम  संजय सिंह द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी न्यू राजेन्द्र नगर को आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया।

जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलियों के व्यक्तियों की पतासाजी करना प्रारंभ करते हुये व्यक्तियों को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम मोहम्मद उमर इदरीशी एवं आदिल शेख निवासी मुम्बई (महाराष्ट्र) का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखें बैग की तलाशी लेने पर बैग में गांजा रखा होना पाया गया।

 

जिस पर दोनांे आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 15 किलो 860 ग्राम गांजा कीमती लगभग 1,50,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 437/24 धारा 20बी नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपी

01. मोहम्मद उमर इदरीशी पिता कमरूद्दीन उम्र 32 साल निवासी ग्राम भटौरा थाना तहसील मनकापुर जिला गोण्डा (उ.प्र.)। हाल पता – शिवाजी नगर रफीक नगर सांई बाबा मंदिर के पास थाना शिवाजी नगर जिला मुम्बई (महाराष्ट्र)।

02. आदिल शेख पिता सिराज शेख उम्र 20 साल निवासी ग्राम बेलसर चौरा जिला कानपुर (उ.प्र.)। हाल पता – शिवाजी नगर रफीक नगर सांई बाबा मंदिर के पास थाना शिवाजी नगर जिला मुम्बई (महाराष्ट्र)।

 

कार्यवाही में निरीक्षक जितेन्द्र ताम्रकार थाना प्रभारी न्यू राजेन्द्र नगर, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह कंवर, प्र.आर. आशीष त्रिवेदी, जितेन्द्र भास्कर, आर. धनेश्वर कुर्रे, प्रवीण मौर्य, राकेश सोनी, सुरेश देशमुख एवं गौरीशंकर साहू तथा थाना न्यू राजेन्द्र नगर से सउनि. राजेन्द्र गौतम, आर. 2716 विमलेश, 791 संतोष कंवर, 1208 विश्वनाथ मरावी की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।*

मनमोहन पात्रे संपादक The YWN News

2017 से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत, दैनिक अखबार, सेटेलाइट न्यूज़ चैनल, राष्ट्रीय मासिक पत्रिका में कार्य करने का अनुभव B. Sc. Mathematics व पत्रकारिता में BJMC कि डिग्री। Journalist Manmohan Patre Chhattisgarh

You may have missed