The YWN News

The YWN News

Pandariya News : डामर के ऊपर चुना डालकर आम लोगों को चुना लगाते ठेकेदार  डोंगरिया खूर्द से बिपतपुर मार्ग का मामला

Views: 279
Spread the love
Read Time:3 Minute, 49 Second

डामर के ऊपर चुना डालकर आम लोगों को चुना लगाते ठेकेदार डोंगरिया खूर्द से बिपतपुर मार्ग का मामला

डामर को छिचकर उसके ऊपर चुना डाला गया ताकि ऐसा प्रतीत हो जैसे मरम्मत हुवा है

प्राण खैरा से निंगापुर होकर बसनी मार्ग, पटुवा से सेनहाभाठा मार्ग, कुंडा महली मार्ग ऐसे अनेकों मार्ग जो जानलेवा साबित हो रहा

सोमवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर जल्द मरम्मत की करेंगे मांग वरना ग्रामवासियों संग मिलकर करेंगे चक्का जाम – अश्वनी यदु 

Kawardha News पंडरिया- नई सरकार के आने के बाद आम जन बड़ी उम्मीद के साथ सरकार के ऊपर नजरें टिकाये बैठे हैं और शायद लोगो का बुनियादी सुविधाओ का पुरा नहीं होना सरकार बदलने के पिछे प्रमूख कारणों में एक कारण प्रतीत होता है, कांग्रेस के कार्यकाल में बुनियादी सुविधाएं प्रमुख मांग रही कई आंदोलन कई अनशन कई घेराव आम जन राजनीतिक दल के लोग किसान मोर्चा एवम् कई मुद्दों पर समाज प्रमुखों द्वारा भी समय समय पर सरकार का ध्यान आकर्षण हेतु किया गया,

 

पुर्व सरकार पूरे पांच साल बिताने के बाद नई सरकार की गठन हुईं हाई प्रोफाइल जिला कवर्धा में कांग्रेस के दोनों विधायकों की जगह अब बीजेपी के विधायक हैं बहुत कुछ बदला पर अगर कुछ नही बदला तो ओ सड़क की हालात है, जनपद पंचायत पंडरिया के सभापति अश्वनी यदु ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके सड़क मरम्मत की मांग की है,

अपने ज्ञापन में श्री यदु ने कहा की दामापुर कुंडा क्षेत्र के आम जन सड़क को लेकर काफी परेशान है और सोमवार 19 फरवरी को किसानों के संग जाकर कलेक्टर कबिरधाम को ज्ञापन सौंपेंगे,

 

आगे अश्वनी यदु ने कहा की कवर्धा मुंगेली बेमेतरा जानें के लिये कुंडा दामापुर वासी बड़ी परेशानियों का सामना करते हैं जिन मार्गों पर आधा घंटा लगना चाहिए वहा एक घंटे से ऊपर लग जा रहा है सामान्य रूप से आने जानें पर परेशानी तो होता ही है मगर इमरजेंसी जैसे हालात में कई बार जान चली जाती है जहर खाये सांप काटे व अन्य इमरजेंसी केस में समय सबसे महत्वपूर्ण होता है जीतना जल्दी पहुंचा जाये उतना ही उम्मीद बचने के होते हैं मगर हालात ये रहता है की 25-30 किलोमीटर की दूरी एक घंटा लग जाता है,

वहीं निंगापुर प्राण खैरा मार्ग पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो गईं है जिसमें मरम्मत भी नहीं हों पा रहा है, वहीं डोंगरिया खूर्द से बिपतपुर मार्ग में सिर्फ डामर डाला जा रहा है एवम् उसके ऊपर में चूना डाला जा रहा है ताकि ऐसा प्रतीत हो जैसे पुर्व में मरम्मत कार्य हुवा है इन्ही सभी मांगों को लेकर कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपकर जल्द मरम्मत की मांग करेगें

मनमोहन पात्रे संपादक The YWN News

2017 से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत, दैनिक अखबार, सेटेलाइट न्यूज़ चैनल, राष्ट्रीय मासिक पत्रिका में कार्य करने का अनुभव B. Sc. Mathematics व पत्रकारिता में BJMC कि डिग्री। Journalist Manmohan Patre Chhattisgarh

You may have missed