Chhattisgarh News : पेंड्रा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, सरकारी कर्मचारी घोषित करने की मांग..
GPM News : पेंड्रा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, सरकारी कर्मचारी घोषित करने की मांग…
लोकसभा चुनाव से पहले पेंड्रा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतर गई है. शुक्रवार को बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने धरना दिया और नारेबाजी की.
गौरेला पेंड्रा मरवाही: पेंड्रा के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर शुक्रवार को धरना प्रदर्शन किया और जल्द से जल्द उन्हें शासकीय कर्मचारी घोषित करने की मांग की. प्रदर्शन में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष के साथ ही तीनो ब्लॉक की अध्यक्ष और बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका शामिल हुई.
मांगों के लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने 8 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू किया. इन आठ सूत्रीय मांगों में शासकीय कर्मचारी घोषित करने की मांग, मानदेय में बढ़ोतरी, शिक्षाकर्मियों के बराबर वेतन देने, पेंशन, ग्रेज्यूटी नियमित करने, सहायिकाओं की नियमित भर्ती सहित 8 मांगों को लेकर धरना दिया.
प्रदर्शनकारियों ने राज्य सरकार व केंद्र सरकार के नाम स्थानीय प्रशासन को ज्ञापन सौंपा. कार्यकर्ताओं ने मांगें जल्द से जल्द पूरा नहीं होने पर आने वाले दिनों में उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी है. हमारी 8 सूत्रीय मांग है. पिछली सरकार में 43 दिन धरने पर बैठे और हमारी कुछ मांगे पूरी हुई लेकिन प्रमुख मांगे अब भी पूरी नहीं हुई है. सरकार जल्द से जल्द हमारी मांगों पर ध्यान दें और उन्हें पूर करें -शाइस्ता परवीन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दिया है. कलेक्टर के पास भेजा जाएगा. – सोनू अग्रवाल तहसीलदार
उग्र आंदोलन की दी चेतावनी: अब देखना होगा कि सरकार इन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मांगों को पूरी करती है या फिर उन्हें इंतजार करना पड़ेगा. इससे पहले भूपेश सरकार के कार्यकाल में भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन और हड़ताल की थी. जिसके बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की कुछ मांगें पूरी हुई.
GPM News Chhattisgarh
Chhattisgarh news
The YWN News
www.theywn.in
Average Rating
More Stories
केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू के निजी सचिव नितेश साहू की सीएसपी ने पकड़ी गिरेहबा हुई धक्का-मुक्की, पुलिस के रवैये पर बवाल..
रायपुर दक्षिण में जीत पर बोले मुख्यमंत्री, प्रचंड जीत राज्य सरकार के कार्यों पर जनता की मुहर, कांग्रेस को जितने मत नहीं मिले उससे ज्यादा मतों से भाजपा की विजय,
दक्षिण विधानसभा की जनता ने बताया विष्णु का सुशासन ही उनकी पहली पसंद – श्यामबिहारी जायसवाल, दक्षिण विधानसभा उपचुनाव प्रभारी श्री जायसवाल ने किया मंडल अध्यक्ष बूथ अध्यक्ष सहित सभी कार्यकर्ताओं ,पदाधिकारीगण का आभार