Views: 589
Read Time:1 Minute, 2 Second
बिलासपुर : शहर की सड़कों में इन दिनों बे खौफ यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते और बिलासपुर पुलिस को चिढ़ाते हुए दूध वाले स्टंट करते घूम रहे हैं 12 दिसंबर 2024 समय शाम 5:00 बजे का एक वीडियो सामने आया है जो बिलासपुर के सकरी थाना क्षेत्र का है जिसमें एक बाइक पर दूध के दोनों साइड डब्बे बंधे हुए हैं और उन डब्बों के बीच में एक लड़का बैठा हुआ है जो मोबाइल चला रहा है आपको बता दें की गाड़ी में नंबर प्लेट भी नहीं लगा हुआ है।
आप वीडियो को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है सोचने वाली बात है यदि कोई अनहोनी होती है तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा ?
Average Rating
More Stories
बिलासपुर : बिहान से जुड़कर रविकुमारी बनी लखपति दीदी..
छत्तीसगढ़ में होने जा रहा , सबसे बड़ा influencer meetup 2024,
CG Breaking News : पूर्व कांग्रेस विधायक पर FIR दर्ज, इस वजह से हुई कार्रवाई, जाने पूरा मामला…