बिलासपुर : नागरिक सुरक्षा फाउंडेशन हमेशा से सदैव समाजहित मे कार्य करते रहता है पूर्व बिलासपुर जिला अध्यक्ष नम्रता शर्मा ने अपने ज़िला अध्यक्ष पद में रहते हु कई समाज हित कार्य किये जिससे उनके कार्यों की प्रशंसा करते हुए उनको बड़ी जिम्मेदार फाउंडेशन ने दिया है नम्रता शर्मा ने कहा कि मुझे बहुत ही गर्व है कि में समाज हित के कार्य करते हुए सभी बड़ों के आशीर्वाद से बढ़ रही हु मैं अपने फाउंडेशन के प्रकाश सिंह प्रदेश अध्यक्ष को धन्यवाद देती हु जिन्होंने संगठन के इतने बड़े जिम्मेदारी सौंपा है मेरे पुरे इमानदारी से अपने कार्यों को करुंगी । संरक्षक एसपी शशिमोहन सिंह ए.एसपी सुरेशा चौबे, प्रदेश अध्यक्ष महिला सुश्री आरती सिंह, युवा अध्यक्ष गौरभ शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डीएम सोनी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष, डॉक्टर गुरप्रीत कौर ,प्रदेश महासचिव सुशील मलिक व फाउंडेशन के समस्त पदाधिकारियों का धन्यवाद करती हु।
मोहम्मद रज्जब बिलासपुर 9755114786
Average Rating
More Stories
बिलासपुर : बिहान से जुड़कर रविकुमारी बनी लखपति दीदी..
छत्तीसगढ़ में होने जा रहा , सबसे बड़ा influencer meetup 2024,
CG Breaking News : पूर्व कांग्रेस विधायक पर FIR दर्ज, इस वजह से हुई कार्रवाई, जाने पूरा मामला…