पुलिस कप्तान के चेतना नशे के विरुद्ध अभियान को मिल रही भरपूर सराहना..
अभियान के चौथे चरण में आत्मानंद स्कूल में संगठित अपराधों पर लगाई गई साईबर पाठशाला..
बिलासपुर The YWN News : बिलासपुर पुलिस कप्तान रजनेश सिंह द्वारा चलाए जा रहे अभियान चेतना के चौथे चरण में चेतना नशे के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत यूथ फाउंडेशन के तत्वाधान में आज धुरी पारा स्थित आत्मानंद स्कूल में संगठित अपराधों पर जागरूकता अभियान चलाया गया।
जिसके अंतर्गत अध्यनरत बच्चों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराने हेतु आत्मानंद के विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से, महिला एवं बच्चों के विरुद्ध होने वाले अपराधों पर जागरूकता का संदेश दिया।
साथ ही कविता के माध्यम से भी नशे के विरुद्ध जागरूकता संदेश दिया,,बच्चों के द्वारा रंगोली एवं पेंटिंग के माध्यम से भी जागरूकता संदेश दिया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा थी, साथ ही सब इंस्पेक्टर सिविल लाइन,,यूथ फार नेशन की संस्थापिका प्रतिज्ञा सिंह,,, कार्यक्रम में उपस्थिति रही,, SAGES मंगला के प्राचार्य देबनाथ मुखर्जी एवं अन्य शिक्षक गण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत में दीप प्रज्वलित किया गया, अतिथियों का स्वागत किया गया,, एवं श्रीमती अर्चना झा के द्वारा बच्चों को बहुत ही सरल शब्दों में अपराध से बचने से अवगत कराया गया।
साथ ही जागरूकता पर भाग लेने वाले प्रतिभागियों को स्कूल के लिए तबला और खेल सामग्री प्रदान की गई।
Average Rating
More Stories
बिलासपुर : बिहान से जुड़कर रविकुमारी बनी लखपति दीदी..
छत्तीसगढ़ में होने जा रहा , सबसे बड़ा influencer meetup 2024,
CG Breaking News : पूर्व कांग्रेस विधायक पर FIR दर्ज, इस वजह से हुई कार्रवाई, जाने पूरा मामला…