The YWN News

The YWN News

रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: आदतन अपराधी अमर बाघ गिरफ्तार, चाकू से हमला करने का आरोपी

Views: 606
Spread the love
Read Time:3 Minute, 10 Second

रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: आदतन अपराधी अमर बाघ गिरफ्तार, चाकू से हमला करने का आरोपी..

रायपुर। रायपुर पुलिस ने लड़ाई-झगड़े और मारपीट के मामले में फरार चल रहे आदतन अपराधी अमर बाघ को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अमर बाघ, जो पहले भी लड़ाई-झगड़ा, आर्म्स एक्ट और अन्य अपराधों में जेल जा चुका है, घटना के बाद से लगातार फरार था।

पुलिस ने कैसे पकड़ा आरोपी ?

घटना के बाद से अमर बाघ लगातार फरार चल रहा था। पुलिस उसकी लगातार तलाश कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अमर बाघ को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की। पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त बटनदार चाकू बरामद कर लिया है।

 

आरोपी का आपराधिक इतिहास

अमर बाघ पूर्व में भी लड़ाई-झगड़े, आर्म्स एक्ट और अन्य गंभीर अपराधों में जेल जा चुका है। वह आदतन अपराधी के रूप में कुख्यात है।

मामले का विवरण

दिनांक 02 नवंबर 2024 को प्रार्थी मच्छी तांडी ने थाना सिविल लाइन में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

रिपोर्ट के अनुसार, प्रार्थी अपनी मां के घर नाश्ता करने जा रहा था। रास्ते में बुढ़ी माता मंदिर के पास अमर बाघ और उसके साथी ने पुरानी बातों को लेकर विवाद शुरू कर दिया। जब प्रार्थी ने उन्हें मना किया, तो उन्होंने अश्लील गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी और मारपीट की।

 

अमर बाघ ने अपने पास रखे बटनदार चाकू से प्रार्थी पर हमला कर उसे घायल कर दिया। इस पर थाना सिविल लाइन में अपराध क्रमांक 571/2024 धारा 296, 115(2), 351(2), 118(1) बी.एन.एस. एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

गिरफ्तार आरोपी का विवरण

• नामः अमर बाघ

• पिता का नाम: प्रेम बाघ उर्फ प्रेमपाल बाघ

• आयुः 22 वर्ष

• पताः रावण पुतला के पास, आर्य समाज के सामने, डॉ. राजेंद्र नगर, रायपुर।

 

अग्रिम कार्रवाई जारी

पुलिस ने अमर बाघ को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है। घटना में शामिल दूसरे आरोपी की तलाश जारी है।

रायपुर पुलिस की यह कार्रवाई अपराधियों पर लगाम कसने और शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

मनमोहन पात्रे संपादक The YWN News

2017 से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत, दैनिक अखबार, सेटेलाइट न्यूज़ चैनल, राष्ट्रीय मासिक पत्रिका में कार्य करने का अनुभव B. Sc. Mathematics व पत्रकारिता में BJMC कि डिग्री। Journalist Manmohan Patre Chhattisgarh

You may have missed