The YWN News

The YWN News

तेज रफ्तार बुलेरो वाहन ने बाइक को मारी ठोकर: दो भाइयों की हुई मौत,घूमने निकलने थे दोनो…

Views: 572
Spread the love
Read Time:2 Minute, 13 Second

जांजगीर चांपा में तेज रफ्तार बुलेरो वाहन ने बाइक को मारी ठोकर:- दो भाइयों की हुई मौत,घूमने निकलने थे दोनो 

जांजगीर चांपा जिले के ग्राम पूछेली मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। जिसमें दो पारिवारिक भाइयों की मौत हुई है। तेज रफ्तार बुलेरो वाहन ने ठोकर मारी और मौके से फरार हो गया। मामला बम्हनीडीह थाना क्षेत्र की है।

दरअसल,, शनिवार की देर शाम बसंत पटेल 18 वर्ष और राजेश पटेल 19 वर्ष निवासी पीपरदा घूमने के लिए बाइक से बम्हनीडीह आए हुए थे। कुछ घंटों तक घूमने के बाद अपने घर वापस जा रहे थे। इस बीच पुछेली गांव के मुख्य मार्ग पर चम्पा की ओर से आ रही तेज रफ्तार बुलेरो वाहन ने विपरीत दिशा से आते हुए सामने से जोरदार ठोकर मारी,हादसे में दोनो बाइक से उछल कर एक दूसरे से दूर सड़क में जा गिरे। वही मौका देख चालक वाहन को लेकर फरार हो गया। जिससे दोनो युवकों के सिर पर गंभीर चोट आई थी।घटना को देख राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी।

राजेश पटेल के सिर से अधिक खून बहने से मौके पर ही मौत हो गई। वही बसंत पटेल को जिला अस्पताल लाया गया मगर हालत गंभीर होने पर बिलासपुर रेफर किया गया था। मगर अस्पताल पहुंचने से पहले ही युवक ने रास्ते में ही दम तोड दिया।

 

आज रविवार को जिला अस्पताल जांजगीर में राजेश पटेल का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया, वही दूसरे युवक का सिम्स अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया है।

मनमोहन पात्रे संपादक The YWN News

2017 से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत, दैनिक अखबार, सेटेलाइट न्यूज़ चैनल, राष्ट्रीय मासिक पत्रिका में कार्य करने का अनुभव B. Sc. Mathematics व पत्रकारिता में BJMC कि डिग्री। Journalist Manmohan Patre Chhattisgarh

You may have missed