जांजगीर-चांपा में 60 लाख की ठगी: नकली बैंक खोलकर ग्रामीणों से धोखा, एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार
जांजगीर-चांपा समाचार
जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम अमोदा में नकली बैंक खोलकर ग्रामीणों को ठगने का मामला सामने आया है। आरोपी ने ग्रामीणों को 2% ब्याज का लालच देकर लगभग 60 लाख रुपये ठग लिए। इस मामले में नवागढ़ पुलिस ने मुख्य आरोपी मुख्तार अली को रायपुर से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। वहीं, आरोपी का बेटा अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
कैसे हुई ठगी?
नवागढ़ थाना प्रभारी भास्कर शर्मा के अनुसार, अमोदा निवासी कमलेश देवांगन ने शिकायत दर्ज कराई कि मुख्तार अली और उसका बेटा गांव में किराना दुकान और ऑनलाइन लेन-देन का काम करते थे। कुछ समय बाद मुख्तार अली ने खुद का बैंक खोलने का दावा किया और लोगों को 2% अधिक ब्याज देने का वादा किया।
इस झूठे वादे के कारण ग्रामीणों ने अलग-अलग किश्तों में बड़ी रकम जमा करना शुरू कर दिया। अकेले कमलेश देवांगन ने 24 किश्तों में 23 लाख 30 हजार रुपये जमा किए। अन्य 20-25 ग्रामीणों ने भी लाखों रुपये जमा किए।
फर्जी पासबुक और हस्तलिखित रिकॉर्ड
ग्राहकों को भरोसा दिलाने के लिए मुख्तार अली उन्हें एक छोटी डायरी देता था, जिसमें हाथ से हिसाब-किताब लिखा होता था। इसके अलावा, डायरी पर “किराना दुकान पोस्ट चांपा 495668” और “एरियोल्ड टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड अमोदा” की सील लगाई जाती थी।
जब ग्रामीणों ने पैसे वापस मांगने शुरू किए, तो आरोपी मुख्तार अली और उसका बेटा उन्हें टालमटोल करने लगे। पैसे देने का आश्वासन देकर वे लंबे समय तक ग्रामीणों को भ्रमित करते रहे।
गांव छोड़कर हुए फरार
जब ठगी का मामला गंभीर हो गया और ग्रामीणों ने पैसा वापस मांगना बंद नहीं किया, तो आरोपी परिवार सहित गांव छोड़कर रायपुर में रहने लगा। कई महीनों तक पैसे वापस मिलने की उम्मीद में किसी ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई।
जब ग्रामीणों की उम्मीद खत्म हो गई, तो उन्होंने नवागढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आईपीसी की धारा 420 और 34 के तहत मामला दर्ज किया।
मुख्य आरोपी गिरफ्तार, बेटा फरार
जांच के दौरान पुलिस को मुख्तार अली के रायपुर में होने की जानकारी मिली। एक टीम ने छापा मारकर मुख्तार अली को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में मुख्तार अली ने अपना अपराध स्वीकार किया। उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
हालांकि, मुख्तार अली का बेटा अभी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
Average Rating
More Stories
CG News : बाइक चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली करना पड़ा भारी, थाना प्रभारी और प्रधान आरक्षक निलंबित
नगरपालिक निगम चिरमिरी के वार्ड क्रमांक 34 के पार्षद राहुल भाई पटेल ने कलेक्टर महोदय, जिला एमसीबी को पत्र लिखकर भीषण गर्मी में नगरपालिक निगम और पीएचई के संयुक्त प्रयास से नगरपालिक निगम द्वारा करवाए गए लगभग 4.50 करोड़ के पाइप लाइन के कार्य में पानी सप्लाई की मांग की है
कही गाय भी विलुप्तता की श्रेणी में ना हो जाय शामिल, हर घर में हो एक देशी गाय – विधायक… श्री हरि गौशाला धनपुर में 300 उत्पाद तैयार करने विचार विमर्श संगोष्ठी का आयोजन संपन्न, जैविक खेती, गौमूत्र और गोबर से उत्पाद तथा किसानों को मिले प्रशिक्षण, गौशाला का मूल उद्देश्य