The YWN News

The YWN News

चारपारा गांव में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन, भव्य कलश यात्रा निकली, ग्रामीणों में उमंग और उत्साह

Views: 373
Spread the love
Read Time:3 Minute, 43 Second

चारपारा गांव में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन, भव्य कलश यात्रा निकली, ग्रामीणों में उमंग और उत्साह

 

बम्हनीडीह  – बम्हनीडीह विकासखंड के सोनाईडीह गांव में रविवार को श्रीमद् भागवत कथा के पावन आयोजन के अवसर पर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यह यात्रा पूरे गांव का भ्रमण करते हुए समाप्त हुई, जिसमें बड़ी संख्या में गांव के लोग और आसपास के क्षेत्र के श्रद्धालु शामिल हुए।

कलश यात्रा का प्रारंभ विधि-विधान और मंत्रोच्चार के साथ किया गया। सजी-धजी कलश यात्रा में महिलाएं सिर पर कलश धारण कर कतारबद्ध चल रही थीं। यात्रा के दौरान श्रद्धालु भजन-कीर्तन करते हुए भक्ति में सराबोर नजर आए। कलश यात्रा ने पूरे गांव में एक पवित्र और भक्तिमय वातावरण का निर्माण किया।

 

कथा वाचन करेंगे वृंदावन धाम के ब्रजकिशोर महाराज

श्रीमद् भागवत कथा का वाचन वृंदावन धाम निवासी प्रसिद्ध कथावाचक ब्रजकिशोर महाराज करेंगे। कथा के मुख्य आयोजकों ने बताया कि सात दिवसीय इस भागवत कथा का उद्देश्य समाज में आध्यात्मिक जागरूकता लाना और लोगों को धर्म और भक्ति के महत्व से परिचित कराना है। कथा प्रतिदिन शाम 4 बजे से 7 बजे तक आयोजित होगी।

गांव में दिखा खासा उत्साह

इस आयोजन को लेकर सोनाईडीह गांव और आसपास के क्षेत्रों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। बड़ी संख्या में लोग कथा में शामिल होने के लिए गांव पहुंच रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यह आयोजन पूरे क्षेत्र के लिए एक पवित्र अवसर है, जहां सभी लोग एक साथ आकर धर्म और भक्ति में रम सकते हैं।

संस्कार और संस्कृति का संदेश

श्रीमद् भागवत कथा जैसे आयोजनों के माध्यम से गांव में आध्यात्मिकता और धार्मिकता का माहौल बनता है। साथ ही, ऐसे आयोजनों से युवाओं को अपनी संस्कृति और परंपरा से जुड़े रहने की प्रेरणा भी मिलती है। आयोजकों ने सभी श्रद्धालुओं से कथा में शामिल होकर धर्म लाभ लेने की अपील की है।

आयोजन के लिए ग्रामवासियों की भूमिका

ग्रामवासियों ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए जी-जान से मेहनत की है। आयोजन स्थल को सुंदरता से सजाया गया है और श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। कथा स्थल पर भव्य पंडाल, बैठने की व्यवस्था और प्रसाद वितरण के इंतजाम किए गए हैं।

श्रीमद् भागवत कथा का यह आयोजन पूरे क्षेत्र के लिए धार्मिक और सांस्कृतिक समागम का प्रतीक बन गया है। श्रद्धालुओं को उम्मीद है कि यह आयोजन उनके जीवन में नई ऊर्जा और सकारात्मकता का संचार करेगा।

 

मनमोहन पात्रे संपादक The YWN News

2017 से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत, दैनिक अखबार, सेटेलाइट न्यूज़ चैनल, राष्ट्रीय मासिक पत्रिका में कार्य करने का अनुभव B. Sc. Mathematics व पत्रकारिता में BJMC कि डिग्री। Journalist Manmohan Patre Chhattisgarh

You may have missed