मरवाही प्रखंड में युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद का स्मरण, युवाओं ने लिया प्रेरणादायक संकल्प
मरवाही, 12 जनवरी 2025 (रविवार)
आज मरवाही प्रखंड में युवा दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें भारत के महान आध्यात्मिक गुरु और युवाओं के प्रेरणास्त्रोत स्वामी विवेकानंद को स्मरण करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पण और दीप प्रज्वलित कर की गई। इसके पश्चात उपस्थित लोगों ने स्वामी विवेकानंद के विचारों और शिक्षाओं पर चर्चा की।
स्वामी विवेकानंद का योगदान और प्रेरणा
कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के जिला सह प्रचार-प्रसार प्रमुख सचिन पांडेय ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उनका असली नाम नरेंद्र नाथ दत्ता था। वे भारत के महान आध्यात्मिक गुरु और वेदांत के विख्यात प्रवर्तक थे। उन्होंने 1893 में अमेरिका के शिकागो में आयोजित विश्व धर्म महासभा में सनातन धर्म का प्रतिनिधित्व किया था। अपने प्रभावशाली भाषण से उन्होंने भारतीय संस्कृति और धर्म को विश्व स्तर पर सम्मान दिलाया। स्वामी विवेकानंद ने रामकृष्ण मिशन की स्थापना की थी, जो आज भी समाज कल्याण के कार्यों में लगा हुआ है।
युवाओं का उत्साह और सहभागिता
कार्यक्रम में मरवाही प्रखंड के युवा बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के जिला सह संयोजक संतोष साहू, जिला सह प्रचार-प्रसार प्रमुख सचिन पांडेय, और उनकी टीम ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
टीम के अन्य प्रमुख सदस्यों में प्रखंड अध्यक्ष अजीत राय, प्रखंड मंत्री प्रदीप कुमार, प्रखंड संयोजक श्रवण कुमार साहू, प्रखंड सह संयोजक पूरन यादव, और सक्रिय युवा सदस्य राहुल साहू, अभय ठाकुर, सुजल सोनी, तथा सागर साहू शामिल थे।
संकल्प और संदेश
कार्यक्रम के अंत में युवाओं ने स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को अपनाने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर वक्ताओं ने युवाओं को संदेश दिया कि वे स्वामी विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज और देश के उत्थान में अपनी भूमिका निभाएं।
यह आयोजन मरवाही प्रखंड के युवाओं के लिए न केवल प्रेरणा का स्रोत बना, बल्कि उन्हें स्वामी विवेकानंद के विचारों के प्रति और अधिक जागरूक भी किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
Average Rating
More Stories
Chhattisgarh : शिक्षक बना हैवान 9वी की छात्रा को बनाया हवस का शिकार…
Chhattisgarh : ग्राम सचिव संघ के शासकीय करण की मांग का छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने किया समर्थन..
CG News : बाइक चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली करना पड़ा भारी, थाना प्रभारी और प्रधान आरक्षक निलंबित