The YWN News

The YWN News

शराब भट्टी के सामने 3 राउंड फायरिंग कर कैश कलेक्शन से लाखो की लूट! गनमेन के जांघ मे मेरी गोली सिम्स रिफर

Views: 1817
Spread the love
Read Time:2 Minute, 0 Second

खोखरा भट्टी के सामने 3 राउंड फायरिंग कर कैश कलेक्शन से लाखो की लूट! गनमेन के जांघ मे मेरी गोली सिम्स रिफर

जांजगीर चाम्पा : जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के खोखरा मे स्थित शराब भट्टी के सामने बड़ी लूट की वरददात सामने आयी है, दो बाइक सवार नक़प पोस बदमाशों ने लूट के इरादे से एयार गन से फायरिंग की और मौके से 3 गोलिया चलाई फायरिंग से मौके पर कार्यरत शराब के गार्ड के पद पर कार्यरत शैलेन्द्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए है उनके पैर मे गोली लगने से उन्हें तत्काल जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया जहा डॉक्टरो ने बताया की गोली अभी भी पैर फाशी हुयी है.

सूत्रों के मुताबित बदमाशों ने शराब भट्टी से कैश कलेक्शन के लिए आयी गाड़ी जैसे ही खोखरा शराब भट्टी मे कलेक्शन के लिए रुकी ही थी तभी तो बाइक सवारो ने घटना को अंजाम दिया बताया जा रहा है की कैश कलेक्शन गाड़ी मे 60 से 70 लाख रुपय नगद थे जिसे बदमाश लूट के फरार हो गए घटना शाम 4 बजे की बताई जा रही है ।

घटना की सुचना मिलते ही एस पी और सिटी कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके की नकाबन्दी कर आरोपियों की तलाश सुरु कर दी है इस वारदात ने शहर मे सन शनि फैला दी है पुलिस ने घटना स्थान से सबूत जुटाने की प्रयास जारी मौजूदा सिसिटिवी की ली जा रही मदद…

महेंद्र प्रताप कर्ष ( जिला ब्यूरो प्रमुख : जांजगीर-चांपा )

साधना न्यूज़ , दैनिक भास्कार, snn24 न्यूज़, दैनिक दबंग केशरी जैसे प्रतिष्ठित न्यूज़ चैनलों में काम करने का अनुभव.. पता : S/O: बद्री प्रसाद कर्ष, १७२(२), स्कूल पारा, लखाली, इलातूरी, लखाली, जांजगीर-चांपा, छत्तीसगढ़ 495660

You may have missed