खोखरा भट्टी के सामने 3 राउंड फायरिंग कर कैश कलेक्शन से लाखो की लूट! गनमेन के जांघ मे मेरी गोली सिम्स रिफर
जांजगीर चाम्पा : जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के खोखरा मे स्थित शराब भट्टी के सामने बड़ी लूट की वरददात सामने आयी है, दो बाइक सवार नक़प पोस बदमाशों ने लूट के इरादे से एयार गन से फायरिंग की और मौके से 3 गोलिया चलाई फायरिंग से मौके पर कार्यरत शराब के गार्ड के पद पर कार्यरत शैलेन्द्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए है उनके पैर मे गोली लगने से उन्हें तत्काल जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया जहा डॉक्टरो ने बताया की गोली अभी भी पैर फाशी हुयी है.

सूत्रों के मुताबित बदमाशों ने शराब भट्टी से कैश कलेक्शन के लिए आयी गाड़ी जैसे ही खोखरा शराब भट्टी मे कलेक्शन के लिए रुकी ही थी तभी तो बाइक सवारो ने घटना को अंजाम दिया बताया जा रहा है की कैश कलेक्शन गाड़ी मे 60 से 70 लाख रुपय नगद थे जिसे बदमाश लूट के फरार हो गए घटना शाम 4 बजे की बताई जा रही है ।
घटना की सुचना मिलते ही एस पी और सिटी कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके की नकाबन्दी कर आरोपियों की तलाश सुरु कर दी है इस वारदात ने शहर मे सन शनि फैला दी है पुलिस ने घटना स्थान से सबूत जुटाने की प्रयास जारी मौजूदा सिसिटिवी की ली जा रही मदद…
Average Rating
More Stories
Chhattisgarh : शिक्षक बना हैवान 9वी की छात्रा को बनाया हवस का शिकार…
Chhattisgarh : ग्राम सचिव संघ के शासकीय करण की मांग का छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने किया समर्थन..
CG News : बाइक चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली करना पड़ा भारी, थाना प्रभारी और प्रधान आरक्षक निलंबित