The YWN News

The YWN News

जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 15 के युवा कांग्रेस नेता कमलेश कश्यप के प्रयास से विधायक निधि से बोर खनन,ग्रामीणों मे ख़ुशी का माहौल जांजगीर चाम्पा _ बिर्रा क्षेत्र के युवा कांग्रेस नेता कमलेश कश्यप के प्रयास से विधायक निधि ग्राम पंचायत बसंतपुर में बोर खनन किया गया जिससे ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की है।दरअसल मिली जानकारी के अनुसार युवा कांग्रेस नेता कमलेश कश्यप को ग्राम पंचायत बसंतपुर में पानी कि समस्या होने कि जैसे ही जानकारी मिली तब उन्होंने जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू को अवगत कराकर बोर खनन कराने के लिए निवेदन किया।तब युवा नेता कमलेश कश्यप के निवेदन से विधायक बालेश्वर साहू ने तत्काल बोर खनन कि स्वीकृति दे दी। वहीं आज ग्राम पंचायत बसंतपुर पहुंच युवा कांग्रेस नेता कमलेश कश्यप ने पुजा-अर्चना करके बोर खनन प्रारंभ कराया,वहीं गांव में अब पानी कि किल्लत दूर हो जायेगी,ग्रामीणों ने खुशी जाहिर करते हुए आभार व्यक्त किया है। वहीं युवा कांग्रेस नेता कमलेश कश्यप ने कहा कि ग्राम पंचायत बसंतपुर में पानी की समस्या का कि जानकारी मुझे मिली तो मैने विधायक बालेश्वर साहू को बोर खनन कराने निवेदन किया तब उनके द्वारा तत्काल इसकी स्वीकृति दे दी आज गांव में बोर खनन हो गया गांव में अब पानी कि समस्या दुर हो गई है ग्रामीणों ने विधायक का आभार व्यक्त किया है।

Views: 1133
Spread the love

महेंद्र प्रताप कर्ष ( जिला ब्यूरो प्रमुख : जांजगीर-चांपा )

साधना न्यूज़ , दैनिक भास्कार, snn24 न्यूज़, दैनिक दबंग केशरी जैसे प्रतिष्ठित न्यूज़ चैनलों में काम करने का अनुभव.. पता : S/O: बद्री प्रसाद कर्ष, १७२(२), स्कूल पारा, लखाली, इलातूरी, लखाली, जांजगीर-चांपा, छत्तीसगढ़ 495660

You may have missed