The YWN News

The YWN News

Cg Breaking: छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: पूर्व मंत्री कवासी लखमा और उनके बेटे को ED ने किया गिरफ्तार

Views: 1512
Spread the love
Read Time:1 Minute, 46 Second

Cg Breaking: रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित 2000 करोड़ रुपये के शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा और उनके बेटे हरीश लखमा को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। ईडी अब जल्द ही दोनों को कोर्ट में पेश करेगी। इससे पहले, 28 दिसंबर को ईडी ने शराब घोटाले के सिलसिले में कवासी लखमा और उनके बेटे के ठिकानों पर छापेमारी की थी।

 

Cg Breaking: इस छापेमारी में नगद लेनदेन और अन्य आपत्तिजनक दस्तावेजों के सबूत मिलने की बात सामने आई थी। इसके बाद 3 जनवरी को दोनों को पूछताछ के लिए बुलाया गया और चेतावनी के साथ छोड़ दिया गया था। आज तीसरी बार हुई पूछताछ के दौरान ईडी ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। घोटाले से जुड़े अन्य व्यक्तियों और सबूतों की जानकारी जुटाने के लिए ईडी की टीम जांच में जुटी हुई है।

 

Cg Breaking: छत्तीसगढ़ के इस शराब घोटाले ने राज्य में राजनीतिक माहौल गरमा दिया है। इस मामले में ईडी अब तक कई बड़े नामों को पूछताछ के लिए बुला चुकी है और घोटाले से जुड़े कई महत्वपूर्ण सबूत भी जुटाए गए हैं। अब सभी की निगाहें कोर्ट में ईडी की अगली कार्रवाई और घोटाले में शामिल अन्य नामों पर हैं।

रज्जब खान ( संवाददाता बिलासपुर )

The YWN News पोर्टल Digital भारत का सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट्स पाने के लिए जुड़िए हमारे साथ.. 6262580560

You may have missed