जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. अनिल तिवारी की अध्यक्षता में विद्यालयों की प्राचार्य बैठक संपन्न…
बिलासपुर समाचार
शिक्षा की गुणवत्ता सुधार और प्रशासनिक दक्षता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से नव-नियुक्त जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. अनिल तिवारी ने जिले के सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के प्राचार्यों के साथ बैठक का आयोजन किया। यह बैठक 17 जनवरी 2025 को जिले के प्रार्थना सभागार भवन में आयोजित की गई। इसमें कुल 505 विद्यालयों के प्राचार्य शामिल हुए। बैठक का आयोजन दो चरणों में किया गया।
पहले चरण में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक शासकीय विद्यालयों के प्राचार्यों के साथ बैठक हुई। इसके बाद दूसरे चरण में दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक अशासकीय एवं सीबीएसई पाठ्यक्रम संचालित विद्यालयों के प्राचार्यों से चर्चा की गई। बैठक के दौरान कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करते हुए शिक्षा अधिकारी ने प्राचार्यों को निर्देशित किया।
यूडाईस प्लस डाटा अपडेट करने के निर्देश
डॉ. तिवारी ने यूडाईस प्लस की त्रुटिहीन प्रविष्टि को प्राथमिकता देने पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि यूडाईस (U-DISE) विद्यालयों की “जन्मकुंडली” है। इसके आधार पर ही राज्य और केंद्र सरकार स्कूल शिक्षा की कार्य योजनाएं तैयार करती हैं और बजट का प्रावधान करती हैं। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में अध्ययनरत सभी बच्चों की आपार (Aadhaar Enabled) आईडी निर्माण का कार्य आगामी एक सप्ताह के भीतर पूरा करना अनिवार्य है।
महत्वपूर्ण आयोजनों के लिए दिशानिर्देश..
डॉ. तिवारी ने जनवरी माह में प्रस्तावित प्रमुख आयोजनों के बारे में जानकारी दी।
- 1. 22 जनवरी को मेगा शिक्षक-पालक सम्मेलन: उन्होंने प्राचार्यों से कहा कि प्रत्येक पालक को इस सम्मेलन में आमंत्रित किया जाए।
- 2. 24 जनवरी को वंदे मातरम दिवस: सभी विद्यालयों में इसका आयोजन सुनिश्चित किया जाए।
- 3. 28 फरवरी को विज्ञान दिवस: विज्ञान दिवस को प्रेरणादायक और रचनात्मक तरीके से मनाने के निर्देश दिए गए।
बालिकाओं के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण
डॉ. तिवारी ने समग्र शिक्षा योजना के तहत रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम को प्रत्येक विद्यालय में संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने विकासखंड शिक्षा अधिकारियों और स्त्रोत समन्वयकों को इसका उचित प्रबंधन सुनिश्चित करने को कहा।
अशासकीय विद्यालयों के संबंध में: सहायक संचालक श्री पी. दासरथी ने अशासकीय विद्यालयों की मान्यता और शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत प्रवेशित बच्चों के विषय में जानकारी दी।
पीएफएमएस पोर्टल: सहायक जिला परियोजना अधिकारी श्री रामेश्वर जायसवाल ने पीएफएमएस पोर्टल, एसएमडीसी बैठकों और विद्यालयों में अतिरिक्त कक्षाओं की स्वीकृति हेतु आवश्यक प्रक्रियाओं की जानकारी दी।
आपार आईडी निर्माण: जिला मिशन समन्वयक श्री ओम पांडेय ने आपार आईडी निर्माण में आने वाली समस्याओं के समाधान पर चर्चा की।
शिक्षकों की पदोन्नति: प्राचार्यों को शिक्षकों की पदोन्नति के संबंध में अद्यतन जानकारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में शामिल अधिकारी
बैठक में जिला मिशन समन्वयक श्री ओम पांडेय, एमआईएस प्रभारी श्री अखिलेश मेहता, एपीसी श्री अखिलेश तिवारी, श्री मुकेश पांडेय, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक, कार्यालयीन खंड प्रभारी, प्रोग्रामर और जिला स्तरीय अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
Average Rating
More Stories
CG News : बाइक चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली करना पड़ा भारी, थाना प्रभारी और प्रधान आरक्षक निलंबित
नगरपालिक निगम चिरमिरी के वार्ड क्रमांक 34 के पार्षद राहुल भाई पटेल ने कलेक्टर महोदय, जिला एमसीबी को पत्र लिखकर भीषण गर्मी में नगरपालिक निगम और पीएचई के संयुक्त प्रयास से नगरपालिक निगम द्वारा करवाए गए लगभग 4.50 करोड़ के पाइप लाइन के कार्य में पानी सप्लाई की मांग की है
कही गाय भी विलुप्तता की श्रेणी में ना हो जाय शामिल, हर घर में हो एक देशी गाय – विधायक… श्री हरि गौशाला धनपुर में 300 उत्पाद तैयार करने विचार विमर्श संगोष्ठी का आयोजन संपन्न, जैविक खेती, गौमूत्र और गोबर से उत्पाद तथा किसानों को मिले प्रशिक्षण, गौशाला का मूल उद्देश्य