Views: 580 बिलासपुर भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ कार्यकर्ता सीमा गिड़वानी(निम्मी) पूर्व पार्षद सिंधी कॉलोनी वार्ड क्रमांक 20 के पार्षद पद की दावेदारी प्रस्तुत की है सीमा गिड़वानी जो एक शिक्षित महिला है अपनी दावेदारी के दौरान पार्टी संगठन को भरोसा दिलाया की वह किसी भी जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी और समर्पण से निभायेंगी।

Read Time:1 Minute, 40 Second
सीमा ने कहा मै बीजेपी संगठन के लिये समर्पित हू और पार्टी द्वारा जो भी जिम्मेदारी मुझे दी जायेगी मै उसे पूरी निष्ठा से निभाऊगी



सीमा के परिवार का काफी समय से राजनीति और समाज सेवा से गहरा जुड़ाव हैं
सीमा गिड़वानी ने बताया की वह सिंधी कॉलोनी वार्ड क्रमांक 20 की निवासी है और क्षेत्र के विकास के लिये पूरी तरह प्रतिबद्ध है अगर उन्हे टिकट मिलता है तो वह क्षेत्र की समस्या को हल करने और विकास कार्यो को तेजी से आगे बढ़ने के लिये काम करेगी
सीमा गिड़वानी की दावेदारी से इलाके मे चर्चा है और वार्ड वासी खुश है और सभी ने खुलकर समर्थन का भरोसा दिलाया है
- मोहम्मद रज्जब बिलासपुर 9755114786
Average Rating
More Stories
सुनील तिवारी मौत के मामले में जिला प्रशासन को विभाग के अभिमत का इंतजार लम्बा, जिला प्रशासन ने सीएमएचओ कार्यालय से मामले में मांगा है अभिमत
खड़गवां और चिरमिरी में जेडीएस सामान्य सभा की बैठक संपन्न, खर्च पर हुई आपत्ति तो मंत्री ने जांच के दिए निर्देश, तीन साल से निःशुल्क सेवा दे रहे कर्मचारियों की जेडीएस से नियुक्ति प्रस्ताव पास, तीन हजार होगा भुगतान
दुर्गा चौक पेंड्रा में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, मुख्यमंत्री का किया पुतला दहन