The YWN News

The YWN News

Breaking News : युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने दिया अपने पद से इस्तीफा.. संगठन में हलचल…

Views: 1346
Spread the love
Read Time:1 Minute, 24 Second

मुंगेली: युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, जिससे संगठन में हलचल मच गई है। अपने त्यागपत्र में उन्होंने कहा कि वे निजी कारणों के चलते संगठन को समय नहीं दे पा रहे हैं, लेकिन पार्टी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को बरकरार रखने का आश्वासन दिया है।

हालांकि, पार्टी के अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि इस्तीफे के पीछे कुछ अन्य कारण भी हो सकते हैं, जिन पर फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। जिलाध्यक्ष के इस फैसले के बाद संगठन के वरिष्ठ नेता स्थिति का आकलन कर रहे हैं और जल्द ही आगे की रणनीति पर निर्णय लिया जाएगा।

जिलाध्यक्ष के इस्तीफे को लेकर कार्यकर्ताओं के बीच मिली-जुली प्रतिक्रिया है। कुछ इसे व्यक्तिगत निर्णय मानते हैं, जबकि अन्य इसे संगठन में अंदरूनी मतभेद से जोड़कर देख रहे हैं। पार्टी की ओर से इस पर कोई स्पष्ट बयान आने का इंतजार है।

 

मनमोहन पात्रे संपादक The YWN News

2017 से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत, दैनिक अखबार, सेटेलाइट न्यूज़ चैनल, राष्ट्रीय मासिक पत्रिका में कार्य करने का अनुभव B. Sc. Mathematics व पत्रकारिता में BJMC कि डिग्री। Journalist Manmohan Patre Chhattisgarh

You may have missed