नगरीय निकाय चुनाव 2025: मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण 30-31 जनवरी को
बिलासपुर : जिले में नगरीय निकाय चुनाव-2025 के लिए गठित मतदान दलों का प्रथम चरण प्रशिक्षण 30 और 31 जनवरी को आयोजित होगा। यह प्रशिक्षण स्वामी आत्मानंद शासकीय मल्टीपर्पज स्कूल दयालबंद और स्वामी आत्मानंद लाल बहादुर शास्त्री उमावि में दो पालियों में आयोजित किया जाएगा। प्रत्येक पाली में 450 कर्मियों को प्रशिक्षित किया जाएगा।
मल्टीपर्पज स्कूल में 1800 और लाल बहादुर शास्त्री स्कूल में 900 मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण होगा। मास्टर ट्रेनरों द्वारा मतदान प्रक्रिया, ईवीएम और मतपेटी के उपयोग का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण ने सभी मतदान कर्मियों को अनिवार्य रूप से प्रशिक्षण में शामिल होकर मतदान प्रक्रिया को बारीकी से सीखने के निर्देश दिए हैं।
#नगरीयनिकायचुनाव #बिलासपुर #मतदानप्रशिक्षण #ईवीएम #चुनाव2025 #जिलानिर्वाचन
Average Rating
More Stories
CG News : बाइक चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली करना पड़ा भारी, थाना प्रभारी और प्रधान आरक्षक निलंबित
नगरपालिक निगम चिरमिरी के वार्ड क्रमांक 34 के पार्षद राहुल भाई पटेल ने कलेक्टर महोदय, जिला एमसीबी को पत्र लिखकर भीषण गर्मी में नगरपालिक निगम और पीएचई के संयुक्त प्रयास से नगरपालिक निगम द्वारा करवाए गए लगभग 4.50 करोड़ के पाइप लाइन के कार्य में पानी सप्लाई की मांग की है
कही गाय भी विलुप्तता की श्रेणी में ना हो जाय शामिल, हर घर में हो एक देशी गाय – विधायक… श्री हरि गौशाला धनपुर में 300 उत्पाद तैयार करने विचार विमर्श संगोष्ठी का आयोजन संपन्न, जैविक खेती, गौमूत्र और गोबर से उत्पाद तथा किसानों को मिले प्रशिक्षण, गौशाला का मूल उद्देश्य