चिरमिरी। मंगलवार को बड़ा बाजार कुरासिया मैदान में भारतीय जनता पार्टी का आमसभा एवं नामांकन रैली का आयोजन किया गया। इस आमसभा और नामांकन रैली में भारतीय जनता पार्टी के चिरमिरी नगर निगम के 40 वार्डों के प्रत्याशियों समेत स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष चंपा देवी पावले, योग आयोग के पूर्व अध्यक्ष संजय अग्रवाल, चिरमिरी मंडल अध्यक्ष पुरुषोत्तम सोनकर, पूर्व महापौर डमरू बेहरा समेत भाजपा की महिला मोर्चा, युवा मोर्चा और वरिष्ठ पदाधिकारी कार्यकर्ताओं सहित हजारों की संख्या में जनमानस पहुंचे थे। मंच से स्वास्थ्य मंत्री ने 05 साल पहले की याद को आम जनता के सामने रखते हुए कहा कि कांग्रेस घर परिवार की पार्टी है, भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो चाय वाले को प्रधानमंत्री बना सकती है और इस बार भी एक चाय वाले को महापौर प्रत्याशी प्रदेश में बनाया गया है। उन्होंने आगे कहा कि इस बार फिर विपक्ष ने ऐसे व्यक्ति को प्रत्याशी बना दिया है जो आंख में धूल झोंकने का काम ही नहीं करता बल्कि मिर्ची डालने का काम करता है। जब चिरमिरी की जनता कोरोना में त्राहि त्राहि कर रही थी उस वक्त यही शख्श सेनेटाइजर घोटाले में मस्त था । जब इससे भी पेट नहीं भरा तो भोलेनाथ को भी नहीं छोड़ा, 50 लाख की सड़क में 05 लाख खर्चा कर पूरा डकार गए। ऐसे शख्स को कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया है।
मंत्री ने आगे कहा कि डाक्टर ने तो मेरे खिलाफ जनता को भड़काने का काम 05 साल तक किया लेकिन ईश्वर की मार तो देखिए उन्हें कांग्रेस ने टिकट से ही बाहर कर दिया था। लेकिन अब मौका मिला है इस मौके का फायदा भारतीय जनता पार्टी ही नहीं बल्कि चिरमिरी की जनता भी लेना चाहेगी।
कांग्रेस प्रत्याशी पर जोरदार हमला करते हुए मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आगे कहा कि रोजगार के नाम पर जो रोजगार दिया वो कोयला खोदने का था और कौन सा कोयला, जिसे अवैध कहा जाता है, शराबखोरी को बढ़ावा दिया, आज नौजवान 18 साल की उम्र में 35 और 45 की उम्र में 60 साल के दिखाई दे रहे है, चमड़ियां सिकुड़ने लगी है और उन्हीं के परिवार की बद्दुआ लगी है इसलिए डाक्टर साहब आपको टिकट नहीं मिला । आपने चिरमिरी को जीती जागती लाश बनाकर छोड़ दिया है। जगह जगह जो आग दिखाई देता है यह इन्हीं का विकास है। हां, आपने काम दिया है, एसईसीएल का लोहा काटने का काम दिया है और वह जो पैसा लोगों को मिला उससे शराब खोरी, ड्रग्स, नशीली दवाइया, गांजा, चरस में अपार बढ़ोत्तरी हुई। अरे आपने तो उस एसईसीएल को भी नहीं बख्शा जिससे यहां की जीविका जुड़ी है, उसका भी आपने नल और टोटी काटने का काम किया है और आप कहते हो विकास किए है। विकास को हमने साकार किया है, भारतीय जनता पार्टी ने साकार किया है, हमने नई खदान खोलने का पहल किया, बरतूंगा में नई खदान, अंजन हिल माइंस में नई खदान, आर 6 माइंस में नई खदान और बंद पड़े साजा पहाड़ और लक्ष्मण झिरिया खदान खोलने का काम किया और आप खदान खुलवाने की बजाय इसईसीएल का पाइप और टोटी तुड़वाने में लग गए। रेलवे लाइन को आपकी सरकार ने यह कहकर रोक दिया कि चिरमिरी में इसकी आवश्यकता नहीं है, स्वर्गीय दीपक पटेल का अमृत जल मिशन योजना को आगे बढ़ाते हुए घर घर नल पहुंचाने की दिशा में हम काम कर रहे है। डाक्टर साहब आपने तो तब और भी हद कर दी थी जब चिरमिरी के पदयात्री जिला मुख्यालय की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के पास पहुंचे थे तो अपने पानी की समस्या बताकर 10 करोड़ रुपए ले लिए और वो पैसा भी कहा गया आज तक पता नहीं चला। कांग्रेस कार्यकाल का भ्रष्टाचार अब फूट रहा है कुछ जेल में है, कुछ आपके दोस्त बेल में है और कुछ जेल जाने वाले है। ये हमारी भाजपा की सरकार कर रही है। नगर निगम चिरमिरी में नामांकन दाखिल करने आए कांग्रेस के पदाधिकारी बबीता सिंह, बलदेव दास, ओम प्रकाश गुप्ता, प्रेम शंकर सोनी एक साथ आए और जीत की बधाई के साथ समर्थन देते हुए फोटो खिंचवाया।
Average Rating
More Stories
सुनील तिवारी मौत के मामले में जिला प्रशासन को विभाग के अभिमत का इंतजार लम्बा, जिला प्रशासन ने सीएमएचओ कार्यालय से मामले में मांगा है अभिमत
दिल लगा सास से तो बेटी क्या चीज है। :
खड़गवां और चिरमिरी में जेडीएस सामान्य सभा की बैठक संपन्न, खर्च पर हुई आपत्ति तो मंत्री ने जांच के दिए निर्देश, तीन साल से निःशुल्क सेवा दे रहे कर्मचारियों की जेडीएस से नियुक्ति प्रस्ताव पास, तीन हजार होगा भुगतान