रायपुर। राजधानी रायपुर के सदर बाजार स्थित ए.एम ज्वेलर्स और धमतरी के इतवारी बाजार स्थित श्री सेठिया ज्वेलर्स के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी में बड़ी कर चोरी का खुलासा हुआ है। दो दिनों तक चली इस कार्रवाई के दौरान दोनों सराफा कारोबारियों ने 15 करोड़ रुपये की गड़बड़ी स्वीकार करते हुए राशि सरेंडर कर दी है।
कैसे हुई कार्रवाई?
टैक्स चोरी की शिकायत पर आयकर विभाग की 30 सदस्यीय टीम ने मंगलवार को रायपुर और धमतरी में इन प्रतिष्ठानों पर एक साथ छापेमारी की। इस दौरान विभाग ने लेनदेन में अनियमितता, आय से अधिक खर्च और स्टॉक में गड़बड़ी पाई। इन अनियमितताओं को देखते हुए टीम ने दोनों सराफा कारोबारियों से पूछताछ की और उनके बयान दर्ज किए।
बरामद दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक डाटा
सूत्रों के मुताबिक, आयकर विभाग की टीम ने शोरूम से महत्वपूर्ण दस्तावेज, कंप्यूटर, लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त कर लिए हैं। इनका बैकअप लेकर जांच की जा रही है, जिससे कर निर्धारण किया जाएगा और यह तय होगा कि कारोबारियों को कितना टैक्स देना होगा।
जांच के बाद आगे की कार्रवाई
आयकर विभाग की टीम सभी दस्तावेजों और जब्त सामग्रियों की गहन जांच कर रही है। जांच पूरी होने के बाद यह स्पष्ट होगा कि इन सराफा कारोबारियों पर और कितनी अतिरिक्त कर देनदारी बनती है। संभावना है कि विभाग आगे भी इन पर निगरानी रखेगा और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त टैक्स और जुर्माना लगाया जा सकता है।
इस छापेमारी से रायपुर और धमतरी के व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है। विभाग इस बात की भी जांच कर रहा है कि क्या इन कारोबारियों के संपर्क में अन्य व्यापारी भी टैक्स चोरी में लिप्त हैं।
Average Rating
More Stories
अतिक्रमण पर कार्यवाही करने गए अकर्मण्य गाली से भागे, सक्षम अधिकारियों के चेहरे पर क्यों नज़र आई बेबसी, उदासीनता और लाचारी?
खड़गवां के तीन ग्राम पंचायतों की पुरानी मांग का स्वास्थ्य मंत्री ने किया भूमिपूजन, लगभग 08 करोड़ की लागत से बनेगा पक्का सड़क, पारा और टोला भी साय सरकार में नहीं रहेंगे पहुँचविहीन, प्रधानमंत्री जन मन योजना से हो रहा है काम – श्याम बिहारी जायसवाल
लाल साड़ी, माथे में सिंदूर और हाथ में तिरंगा लेकर सैकड़ों महिलाओं ने निकली सिंदूर यात्रा, स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा जिला अध्यक्ष यात्रा में हुई शामिल