गंभीर अपराधों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी
इस अभियान के तहत हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट, मारपीट, चोरी, नकबजनी, धोखाधड़ी और अन्य गंभीर अपराधों में कई वर्षों से फरार अपराधियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इस कार्रवाई में रायपुर पुलिस के विभिन्न थाना प्रभारियों और पुलिस अधिकारियों की अहम भूमिका रही।
गांजा तस्करी में संलिप्त आरोपी गिरफ्तार
थाना खमतराई पुलिस द्वारा रावाभांठा स्थित देवार डेरा में एक वारंट तामिली के दौरान गिरफ्तारी वारंट के आरोपी के कब्जे से लगभग 02 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ नारकोटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
महिला आरोपी भी शामिल
इस विशेष अभियान में महिला आरोपी भी शामिल रहे, जिन्हें गिरफ्तार कर कानून के दायरे में लाया गया।
रायपुर पुलिस का यह विशेष अभियान आगे भी जारी रहेगा, जिससे शहर में अपराधियों पर सख्ती बरती जा सके और कानून व्यवस्था को मजबूत किया जा सके।
Average Rating
More Stories
खड़गवां के तीन ग्राम पंचायतों की पुरानी मांग का स्वास्थ्य मंत्री ने किया भूमिपूजन, लगभग 08 करोड़ की लागत से बनेगा पक्का सड़क, पारा और टोला भी साय सरकार में नहीं रहेंगे पहुँचविहीन, प्रधानमंत्री जन मन योजना से हो रहा है काम – श्याम बिहारी जायसवाल
लाल साड़ी, माथे में सिंदूर और हाथ में तिरंगा लेकर सैकड़ों महिलाओं ने निकली सिंदूर यात्रा, स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा जिला अध्यक्ष यात्रा में हुई शामिल
ट्रेडिंग के नाम पर पैसा डबल करने का झांसा देकर ठगी करने वाले पिता पुत्र के खिलाफ शिकायत…