कोरिया। बैकुंठपुर महिला बाल विकास की परियोजना अधिकारी अनुपमा सिंह के द्वारा बताया गया कि राम जानकी मंदिर पटना में शासन के दिशा निर्देशन के तहत 35 जोड़ों का समूह विवाह आज संपन्न हुआ मुख्य अतिथि गीता रजवाड़े मुख्य अतिथि प्यारे साहू गिरधारी लाल जायसवाल के द्वारा 35 जोड़ों को हैंड मिक्सर प्रेस डिनर सेट टी सेट घड़ी और कन्यादान में राशि प्रदान की गई सोनी समाज ने 35 जोड़ो को 200 का चेक प्रदान किया गया अनुपमा सिंह के द्वारा बताया गया कि 35 जोड़ों को मंगलसूत्र बिछिया साड़ी दिया गया है शासन के द्वारा विवाह का प्रमाण पत्र सभी वर वधु को प्रधान किय गया। सभी समस्त अतिथिगण वर वधु पक्ष के समस्त लोगों को भोजन कराएं गया और सभी के द्वारा आशीर्वाद सुखद जीवन की प्रदान की गई समस्त आए हुए लोगों के द्वारा समस्त मुख्य अतिथि क्षेत्र की जनता वरिष्ठजन के द्वारा अगर कुछ भूल चूक हुई हो तो क्षमा प्रार्थी है जितना हो सके अच्छे कार्य करने के लिए है, जिला कोरिया पटना राम जानकी मंदिर की पावन धारती पर 35 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ।
महिला बाल विकास विभाग जिला कोरिया के द्वारा 35 जोड़ों का सामूहिक विवाह विभाग के द्वारा 35000 का चेक दिए गए परियोजना अधिकारी अनुपमा सिंह

Views: 1851
Read Time:1 Minute, 43 Second
Average Rating
More Stories
मरवाही थाना क्षेत्र की दो अलग अलग हत्या की घटना में आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
डीपीएस स्कूल एनटीपीसी में शिक्षा के अधिकार का उल्लंघन, गरीब बच्चों को किया जा रहा जबरन बाहर!
लगातार पांचवे साल राष्ट्र स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का सफल आयोजन संपन्न, मा दुर्गा सेवा समिति के सदस्यों की कड़ी मेहनत का परिणाम है सफल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन