The YWN News

The YWN News

मैनपुर में सुशासन तिहार शिविर सम्पन्न दूरस्थ ग्रामवासियों को राज्य सरकार की योजनाओं की दी जा रही जानकारी

Views: 353
Spread the love
Read Time:6 Minute, 14 Second

एमसीबी। मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिला के भरतपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम मैनपुर में 08 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक सुशासन तिहार के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के तीसरे चरण में आज शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर मैनपुर में आयोजित किया गया, शिविर का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया, जिसमें उपस्थित समस्त जनप्रतिनिधि शामिल थे। दीप प्रज्वलन के पश्चात जनप्रतिनिधियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मान किया गया, जिससे कार्यक्रम का संपूर्ण वातावरण सम्मान, सौहार्द्र और सहभागिता की भावना से अभिभूत रहा। इस विशेष शिविर में जुईली, रापा, मैनपुर, बड़वार, बेनीपुरा, केसौडा, बड़गांवकला तथा मनियारी ग्राम पंचायत के ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

शिविर में शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई तथा प्राप्त आवेदनों का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण किया गया। शिविर में ग्रामीणों को अवगत कराया गया कि सुशासन तिहार का आयोजन तीन चरणों में किया जा रहा है, जिसमें वर्तमान में तीसरा चरण संचालित हो रहा है। शिविर के माध्यम से उपस्थित लोगों को विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही यह भी बताया गया कि किन विभागों ने अब तक कितने आवेदनों का निराकरण किया है, कितने आवेदन प्रक्रियाधीन है तथा कितनी शिकायतें प्राप्त हुई हैं।

सुशासन तिहार कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित विशेष शिविर में ग्रामीणों की समस्याओं और विभिन्न योजनाओं से संबंधित कुल 1338 आवेदन प्राप्त हुए। प्रशासन द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए इनमें से 1188 आवेदनों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया, जबकि 160 आवेदन लंबित रह गए हैं, जिनके शीघ्र निराकरण का भरोसा संबंधित अधिकारियों द्वारा दिलाया गया।

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को सर्वाधिक 839 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 826 का त्वरित निराकरण किया गया, जबकि 14 आवेदन लंबित हैं। पशुधन विकास विभाग के सभी 13 आवेदनों का निराकरण किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग (मैनपुर क्लस्टर) को 79 आवेदन मिले, जिनमें से 78 का समाधान किया गया और 1 लंबित हैं। आदिम जाति विकास विभाग को 24 आवेदन प्राप्त हुए, 24 आवेदनों का निराकरण कर लिया गया। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को 74 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से केवल 46 का निराकरण हो पाया, जबकि 28 आवेदन लंबित हैं। कृषि विभाग को 53 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 52 का निराकरण किया गया, जबकि 1 अभी भी लंबित हैं। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग को 144 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 85 का निराकरण किया गया और 59 आवेदन शेष हैं। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग को 10 आवेदन प्राप्त हुए, जिनका सभी का निराकरण कर दिया गया। ऊर्जा विभाग को 56 आवेदन मिले, जिनमें से 37 का निराकरण हुआ और 20 अभी भी लंबित हैं। अधिकारियों ने बताया कि लंबित आवेदनों का निराकरण शीघ्र किया जाएगा। शिविर के दौरान नागरिकों को शासन की योजनाओं की जानकारी दी गई और विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने मौके पर ही समस्याओं का निराकरण करते हुए कार्य की पारदर्शिता और जवाबदेही का परिचय दिया। जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी और आम जनता की सक्रिय भागीदारी ने शिविर को सफल और प्रभावी बना दिया।

कार्यक्रम के दौरान अनेक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे। जनपद पंचायत अध्यक्ष माया प्रताप सिंह, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सुखवंती सिंह, जनपद सदस्य सुखलाल मराबी, श्रीमती दुर्गावती सिंह, धर्मपाल सिंह मराबी, अजय बहादूर सिंह सरपंच मैनपुर, गोकूल बैगा सरपंच बेनीपुरा, रामचरन बैगा सरपंच बड़वार, श्रीमती तेरसिया सरपंच रांपा, श्रीमती मानमती सरपंच जुईली, श्रीमती मीरा बाई सरपंच केसौड़ा, श्रीमती कैलासी बाई सरपंच बडगांवकला, सुखलाल सरपंच मनियारी उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त अनुविभागीय अधिकारी शशि शेखर मिश्रा, जनपद पंचायत सीईओ अजय सिंह राठौर, तहसीलदार नीरजकांत तिवारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारीगण भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए और कार्यक्रम की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

देबाशीष गांगुली ( ब्यूरो प्रमुख सरगुजा संभाग )

The YWN News पोर्टल Digital भारत का सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट्स पाने के लिए जुड़िए हमारे साथ.. 6262580560

You may have missed