कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले से बड़ी ख़बर आ रही है, बताया जा रहा है कि यहां पुलिस के एक जवान ने देर रात अपनी सर्विस रायफल से कई जगहों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसके बाद से लोगों में दहशत है, इधर मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी अभिषेक पल्लव ने जवान को तत्काल सस्पेंड कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक शादीशुदा होने के बाद भी जवान का एक अन्य युवती के साथ अवैध संबंध था। जानकारी के मुताबिक युवती ने कुछ दिन पूर्व जवान के खिलाफ 376 का मामला दर्ज कराया था, हालांकि मामले में जवान को जमानत मिल चुकी है। जानकारी के मुताबिक युवती जवान से शादी करने का दबाव भी बना रही थी, जिसे लेकर जवान परेशान रहता था,इसी बीच बीते कल देर रात जवान ने पहले ढाबे पर फिर पेट्रोल पंप में और अपने ही घर के बाहर फायरिंग की।
जानकारी के मुताबिक जवान की ड्यूटी एग्जाम पेपर की सुरक्षा के लिए स्कूल के बाहर लगाई गई थी, उसी दौरान उन्होंने फायरिंग की है… इधर मामले की भनक लगते ही पुलिस ने जवान को गिरफ्तार कर इंसास रायफल को जब्त कर लिया है, बताया जा रहा है कि मामला संज्ञान में आते ही जवान को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया है,साथ ही सस्पेंड भी कर दिया गया है।
Average Rating
More Stories
Chhattisgarh : ग्राम सचिव संघ के शासकीय करण की मांग का छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने किया समर्थन..
CG News : बाइक चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली करना पड़ा भारी, थाना प्रभारी और प्रधान आरक्षक निलंबित
नगरपालिक निगम चिरमिरी के वार्ड क्रमांक 34 के पार्षद राहुल भाई पटेल ने कलेक्टर महोदय, जिला एमसीबी को पत्र लिखकर भीषण गर्मी में नगरपालिक निगम और पीएचई के संयुक्त प्रयास से नगरपालिक निगम द्वारा करवाए गए लगभग 4.50 करोड़ के पाइप लाइन के कार्य में पानी सप्लाई की मांग की है